बिहार: NTSE Exam के लिए इस दिन तक आवेदन का मौका, प्रति वर्ष 24 हजार स्कॉलरशिप
topStories0hindi1038025

बिहार: NTSE Exam के लिए इस दिन तक आवेदन का मौका, प्रति वर्ष 24 हजार स्कॉलरशिप

Bihar NTSE 2022: स्टेज 2 परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले स्टूडेंट्स को 11वीं और 12वीं कक्षा के लिए 1250 रुपये प्रति माह स्कॉलरशिप मिलेगी. वहीं, यूजी और पीजी के स्टूडेंट्स को 2000 रुपये प्रति माह, यानी 24 हजार रुपये प्रति वर्ष स्कॉलरशिप दी जाएगी.

बिहार: NTSE Exam के लिए इस दिन तक आवेदन का मौका, प्रति वर्ष 24 हजार स्कॉलरशिप

Bihar NTSE 2022: स्टेट काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग, बिहार (SCERT Bihar) ने राष्ट्रीय प्रतिभा खोज प्रारंभिक परीक्षा, स्टेज 1 (NTSE Stage 1) के लिए 11 नवंबर 2021 को नोटिफिकेशन जारी किया था. ऑफिशियल वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 12 नवंबर से जारी है. NTSE में हिस्सा लेने के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने की लास्ट डेट 12 दिसंबर 2021 है. ऐसे में, जिन इच्छुक और पात्र कैंडिडेट्स ने अबतक आवेदन नहीं किया है, उन्हें जल्द अप्लाई कर देना चाहिए. स्टूडेंट्स को अंतिम तिथि की प्रतीक्षा नहीं करनी चाहिए. 

इन महत्वपूर्ण तिथियों का रखें ध्यान 

  • ऑनलाइन आवेदन और फीस जमा करने की अंतिम तिथिः 12 दिसंबर 2021
  • स्कूल स्तर पर ऑनलाइन एप्पीलेकशन अप्रूवल की तिथिः 17 नवंबर से 14 दिसंबर 2021
  • एडमिट कार्ड जारी होने की तिथिः 6 जनवरी 2022 
  • परीक्षा की तिथिः 16 जनवरी 2022
  • आंसर की जारी होने की तिथिः 21 जनवरी 2022 

जानें योग्यता मानदंड 
NTSE परीक्षा के लिए वैसे स्टूडेंट्स आवेदन कर सकते हैं, जो बिहार सरकार, सीबीएसई, आईसीएसई, बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड, बिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड और दूरस्थ शिक्षा द्वारा मान्यता प्राप्त स्कूल या संस्था से शैक्षिक सत्र 2021-22 में 10वीं कक्षा में पढ़ाई कर रहे हों. वहीं, जिस स्कूल या संस्थान में स्टूडेंट पढ़ाई कर रहा है, उसे बिहार राज्य में होना चाहिए. 

ये भी पढ़ें- Bihar Police: ड्राइवर कॉन्स्टेबल DET एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

ये है चयन प्रक्रिया 
स्टूडेंट्स का चयन लिखित परीक्षा (Written Test) के माध्यम से होगा. ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर एग्जाम पैटर्न (Exam Pattern) चेक कर सकते हैं.

यहां कर सकेंगे ऑनलाइन अप्लाई 
ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए, स्टूडेंट्स को ऑफिशियल वेबसाइट, scert.bihar.gov.in पर जाना होगा. इसके बाद, होमपेज पर उपलब्ध Online Application Portal for NTSE Exam 2022 लिंक पर क्लिक करके अप्लाई कर सकते हैं. डायरेक्ट लिंक https://bihar-nts-nmmss.in/ के माध्यम से भी रजिस्ट्रेशन और एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं.

24 हजार तक प्रति वर्ष मिलेगी स्कॉलरशिप 
एनसीईआरटी, दिल्ली (NCERT Delhi) द्वारा आयोजित की जाने वाली स्टेज 2 परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले स्टूडेंट्स को 11वीं और 12वीं कक्षा के लिए 1250 रुपये प्रति माह स्कॉलरशिप (Scholarship) मिलेगी. वहीं, यूजी और पीजी के स्टूडेंट्स को 2000 रुपये प्रति माह, यानी 24 हजार रुपये प्रति वर्ष स्कॉलरशिप दी जाएगी. जबकि, अन्य वर्गों के स्टूडेंट्स यूजीसी के मानकों के अनुसार छात्रवृति प्राप्त करेंगे.

Trending news