बिहार में पेट्रोल और डीजल के भाव में गिरावट, जानें पटना में आज का रेट
Advertisement

बिहार में पेट्रोल और डीजल के भाव में गिरावट, जानें पटना में आज का रेट

देशभर में तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल (Petrol Diesel Price) के नए रेट जारी कर दिए हैं. आज प्रदेश में पेट्रोल-डीजल के दामों में गिरावट दर्ज की गई है.

 (फाइल फोटो)

Patna: देशभर में तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल (Petrol Diesel Price) के नए रेट जारी कर दिए हैं. आज प्रदेश में पेट्रोल-डीजल के दामों में गिरावट दर्ज की गई है. जानकारी के अनुसार, आज पटना में पेट्रोल का दाम 106.15 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.32 रुपए प्रति लीटर पर है. पटना में आज पेट्रोल में 0.34 पैसे और डीजल में 0.32 पैसे की गिरावट दर्ज की गई है.

सरकारी तेल कंपनी इडियन ऑयल के मुताबिक, बिहार में आज पेट्रोल और डीजल का दाम-

जगह                पेट्रोल                             डीजल     

मुजफ्फरपुर    106.73 रुपए प्रति लीटर     91.84 रुपए प्रति लीटर 

पूर्णिया           107.69 रुपए प्रति लीटर     92.74 रुपए प्रति लीटर

भागलपुर        106.75 रुपए प्रति लीटर     91.86 रुपए प्रति लीटर 

गया             106.79 रुपए प्रति लीटर      91.92 रुपए प्रति लीटर

इस तरह से जान सकते हैं भाव 

ऑयल मार्केटिंग कंपनी HPCL, BPCL और IOC सुबह 6 बजे ही नए भाव जारी कर देती हैं. ऐसे में रेट्स जाने के लिए आप इनकी वेबसाइट पर भी जा सकते हैं. 

बता दें कि मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में कुल 23 प्रस्ताव स्वीकृत हुए. इस दौरान सरकार ने डीजल पर वैट 19 प्रतिशत से घटाकर 16.37 प्रतिशत और पेट्रोल पर वैट 26 प्रतिशत से घटाकर 23.58 प्रतिशत कर दिया है. 

 

Trending news