PM Kisan Yojana: किसान 31 मार्च से पहले कर लें ये काम, मिलेंगे 4000 रुपये
Advertisement

PM Kisan Yojana: किसान 31 मार्च से पहले कर लें ये काम, मिलेंगे 4000 रुपये

PM Kisan Yojana: नए साल की शुरआत के साथ ही 1 जनवरी 2022 को किसानों को इस योजना की 10वीं किस्त मिली है. अब जल्दी ही पीएम किसान योजना में 11वीं किस्त आने वाली है.

PM Kisan Yojana: किसान 31 मार्च से पहले कर लें ये काम, मिलेंगे 4000 रुपये

पटना: PM Kisan Yojana: किसानों की समस्याओं और उनके संघर्ष को देखते हुए केंद्र सरकार बतौर सम्मान उन्हें किसान निधि दे रही है. इस योजना की शुरुआत केंद्र सरकार ने साल 2018 में PM Kisan Yojana के तौर पर की थी. सरकार देश के किसानों के अकाउंट में सीधे 6,000 सालाना ट्रांसफर करती है. ये पैसे सरकार किसानों को तीन किश्तों में जारी करती है. यह राशि किसानों के खाते में 2,000 रुपये की तीन किस्तों में ट्रांसफर की जाती है. 

  1. किसानों के खाते में पहुंचे 20,000 रुपये
  2. इन किसानों को मिलेंगे 4,000 रुपये 

किसानों के खाते में पहुंचे 20,000 रुपये
जानकारी के मुताबिक, अब तक सरकार इस योजना के तहत किसानों के खाते में अब तक 20,000 रुपये ट्रांसफर कर चुकी है.इस लिहाज से देखें तो केंद्र सरकार की ओर से पीएम किसान योजना के तहत पीएम किसान सम्मान निधि के रूप में रजिस्टर्ड किसानों के खाते में अब तक 10 किस्तें पहुंच चुकी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीएम किसान योजना के लिए 11वीं किश्त अप्रैल महीने के पहले हफ्ते में किसानों के अकाउंट में ट्रांसफर की जा सकती है. लाभार्थी निर्धारित समय से पहले आपना नाम लिस्ट में जरूर चेक कर लें. 

इन किसानों को मिलेंगे 4,000 रुपये 
नए साल की शुरआत के साथ ही 1 जनवरी 2022 को किसानों को इस योजना की 10वीं किस्त मिली है. अब जल्दी ही पीएम किसान योजना में 11वीं किस्त आने वाली है. ऐसे में योजना के लाभार्थियों के पास एक खास मौका है और वे इस बार 4000 रुपये पा सकते हैं. लेकिन ये लाभ सिर्फ नए आवेदकों को मिलेगा. दरअसल ये मौका उन किसानों को मिलेगा जो इस योजना के लिए योग्य तो हैं, लेकिन अभी तक आवेदन नहीं कर पाए हैं. 

खाते में आएंगे इतने रुपये
जिन किसानों ने पीएम किसान योजना के लिए अभी तक आवेदन नहीं कराया है, जबकि वे योजना की सभी शर्तों को पूरा करते हैं तो ऐसे किसानों के पास मौका है कि वे एक साथ 11वीं किस्त के रूप में 400 रुपये पा सकते हैं. अगर नए किसान 31 मार्च, 2022 से पहले पीएम किसान योजना के लिए अपना पंजीकरण कराते हैं, तो उन्हें दो किस्त के पैसे एक साथ मिलेंगे. यानी वे 11वीं किस्त के साथ ही दसवीं किस्त के 2,000 रुपये मिलाकर कुल 4,000 रुपये पा सकते हैं.

यह भी पढ़े- Home Loan: 5000 रुपए तक कम हो सकती है आपकी EMI,बस करना होगा ये काम

Trending news