PM Modi ने किया 3 कृषि कानूनों को वापस लेने का ऐलान, तेजस्वी बोले-टूट गया अहंकार
Advertisement

PM Modi ने किया 3 कृषि कानूनों को वापस लेने का ऐलान, तेजस्वी बोले-टूट गया अहंकार

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा, 'और अहंकार टूट गया.' तेजस्वी यादव ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर कहा, 'किसान की जीत, देश की जीत पूंजीपतियों, उनके रखवालों और सरकार की हार'

PM Modi ने किया 3 कृषि कानूनों को वापस लेने का ऐलान. (फाइल फोटो)

Patna: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने आज यानी शुक्रवार को राष्ट्र को संबोधित करते हुए तीन कृषि कानूनों को वापस लेने का ऐलान किया है. प्रधानमंत्री ने कहा कि एमएसपी (MSP) को और अधिक प्रभावी और पारदर्शी बनाने के लिए ऐसे सभी विषयों पर भविष्य को ध्यान में रखते हुए निर्णय लेने के लिए एक कमेटी का गठन किया जाएगा. इस कमेटी में केंद्र सरकार, राज्य सरकारों के प्रतिनिधि होंगे, किसान होंगे, कृषि वैज्ञानिक होंगे, कृषि अर्थशास्त्री होंगे.   

'किसान की जीत, सरकार की हार'
वहीं, इसे लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा, 'और अहंकार टूट गया.' तेजस्वी यादव ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर कहा, 'किसान की जीत, देश की जीत पूंजीपतियों, उनके रखवालों और सरकार की हार'

 

ये भी पढ़ें- CM नीतीश कुमार बोले-'चिराग पासवान कहां रहते हैं, कोई उनसे पूछो'

'जारी रहेगी जंग'
तेजस्वी ने एक अन्य ट्वीट में कहा, 'एकता में शक्ति है. यह सबों की सामूहिक जीत है. बेरोजगारी, महंगाई, निजीकरण के खिलाफ हमारी जंग जारी रहेगी. उपचुनाव हारे तो उन्होंने पेट्रोल-डीजल पर दिखावटी ही सही लेकिन थोड़ा सा टैक्स कम किया. UP, उत्तराखंड, पंजाब की हार के डर से तीनों काले कृषि कानून वापस लेने पड़ रहे हैं. 26 नवंबर से किसान आंदोलनरत थे. बिहार चुनाव नतीजों के तुरंत पश्चात हम किसानों के समर्थन में सड़कों पर थे. इसी दिन किसान विरोधी नीतीश-भाजपा ने इन कृषि कानूनों का विरोध एवं किसानों का समर्थन करने पर मुझ सहित हमारे अनेक नेताओं/कार्यकर्ताओं पर केस दर्ज किया. किसानों की जीत हुई.'

Trending news