नशे के जहर पर पुलिस का कहर शुरू, छापेमारी कर भारी मात्रा में देशी शराब को किया नष्ट
पुलिस ने जमीन के अंदर अर्ध निर्मित लगभग 3000 लीटर से ज्यादा अवैध शराब को बरामद कर नष्ट किया. जबकि लगभग 40 लीटर के आसपास देसी शराब को भी बरामद किया है. पुलिस ने इस दौरान कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया है और पूछताछ कर रही है.
Buxar: बिहार में जहरीली शराब से मौत के बढ़ते आंकड़ों के बीच जहां एक तरफ हड़कंप का माहौल बना हुआ है, वहीं अब पुलिस भी शराब कारोबारियों के खिलाफ मुहिम छेड़ चुकी है. नशे के जहर पर पुलिस का कहर शुरू हो गया है. बक्सर जिले के डुमरांव थाना क्षेत्र के नोनिया डेरा में अवैध शराब के खिलाफ पुलिस ने घंटों छापेमारी अभियान चलाकर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. इस पूरे अभियान का नेतृत्व खुद बक्सर एसपी नीरज कुमार सिंह कर रहे थे. उनकी अगुवाई में एक साथ कई थानों की पुलिस के साथ की गई संयुक्त छापेमारी में पुलिस ने अवैध शराब के कारोबार का बड़ा खुलासा किया है.
इस दौरान पुलिस ने जमीन के अंदर अर्ध निर्मित लगभग 3000 लीटर से ज्यादा अवैध शराब को बरामद कर नष्ट किया. जबकि लगभग 40 लीटर के आसपास देसी शराब को भी बरामद किया है. पुलिस ने इस दौरान कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया है और पूछताछ कर रही है.
ये भी पढ़ें- जहरीली शराब से उजड़ गए कई परिवार, थाना प्रभारी-चौकीदार से आगे नहीं बढ़ रही कार्रवाई
भारी मात्रा में देशी शराब को किया नष्ट
दरअसल, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि जिले के डुमरांव थाना अंतर्गत नोनिया डेरा में अवैध शराब निर्माण का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है. सूचना के आलोक में पुलिस ने इस संदर्भ में सत्यता की जांच की और फिर एक साथ कई थानों की पुलिस के साथ कार्रवाई को अंजाम दिया. इस दौरान पुलिस ने जमीन के अंदर छुपा कर रखी गई हजारों लीटर अर्ध निर्मित शराब को जब्त कर मौके पर ही नष्ट कर दिया, साथ ही देसी शराब भी मौके से बरामद करने में सफलता हासिल की.
सरकार के सिस्टम पर खड़े हो रहे सवाल
गौरतलब है कि बिहार में शराबबंदी लागू है. वहीं, दूसरी तरफ शराब का कारोबार धड़ल्ले से हो रहा है. ऐसे में सरकार के सिस्टम पर भी कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं. हालांकि, बक्सर एसपी नीरज कुमार सिंह बताते हैं कि शराब कारोबारियों के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है. साथ ही लोगों को जागरूक करने का भी काम किया जा रहा है ताकि लोग अवैध शराब के कारोबार और सेवन से बच सकें.
(इनपुट- रवि मिश्रा)