Patna: दिल्ली में सार्वजनिक रूप से छठ (Chhath) मनाने पर लगी पाबंदी पर सियासत तेज हो गई है. बीजेपी (BJP) सांसद मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) के विरोध के बाद शुरू हुई सियासत रुकने का नाम नहीं ले रही है. अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने गेंद केंद्र सरकार के पाले में डाल दी है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल, केजरीवाल ने दिल्ली के उपराज्यपाल को चिट्ठी लिख सार्वजनिक रूप से छठ पूजा मनाने की इजाजत मांगी है. एलजी अनिल बैजल (Anil Baijal) को लिखे पत्र में मुख्यमंत्री ने कहा है कि दिल्ली में पिछले तीन महीने से कोविड (Covid-19) महामारी नियंत्रण में है लिहाजा कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए छठ पूजा की अनुमति दी जाए. केजरीवाल ने पड़ोसी राज्यों का उदाहरण देते हुए छठ पूजा को सार्वजनिक रूप से मनाने की इजाजत देने की अपील की है.



ये भी पढ़ें- Navratri Mangla Gauri Mandir: गया स्थित मंगला गौरी मंदिर में भव्य पूजा, माता को लगाए गए 56 भोग


क्यों शुरू हुआ था विवाद?
बता दें कि कोरोना महामारी के बीच दिल्ली सरकार ने सार्वजनिक स्थानों पर छठ पूजा की मनाही की थी, जिसका बीजेपी ने विरोध शुरू कर दिया था. बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने मंगलवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया. इस दौरान सांसद मनोज तिवारी को हल्की चोट भी लगी थी. 


मनोज तिवारी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर मुसलमानों का तुष्टीकरण करने और छठ पूजा पर प्रतिबंध लगाकर हिंदुओं की भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया, जिसके बाद दिल्ली सरकार की तरफ से केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को खत लिखकर केंद्र के पाले में गेंद डाल दी गई. वहीं, जवाब में मनोज तिवारी ने भी केजरीवाल को खत लिखा और उन्हें हिंदू भावनाओं के सम्मान की नसीहत दी.


ये भी पढ़ें- Durga Puja Visarjan Guidelines: पटना में इस विधि से ही होगा विसर्जन, जानिए प्रशासन ने क्या बनाए नियम


'आस्था के आगे जिद्द की हार' 
इधर, बीजेपी के विरोध प्रदर्शन के बाद अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के उपराज्यपाल को पत्र लिखा और छठ पर बैन हटाने की मांग की. केजरीवाल के इस कदम को बीजेपी सांसद मनोज तिवारी अपनी जीत बता रहे हैं. ज़ी मीडिया से हुई बातचीत में मनोज तिवारी ने कहा, 'अरविंद केजरीवाल देर आए दुरुस्त आए, आस्था के आगे जिद्द की हार हुई है.'


'अरविंद केजरीवाल का धन्यवाद'
उन्होंने कहा, 'अरविंद केजरीवाल को छठ की महत्ता समझ में आई इसके लिए अरविंद केजरीवाल का धन्यवाद. केजरीवाल ने ये निर्णय दबाव में लिया है या आस्था की वजह से लिया है, मैं इन बातों में जाना ही नहीं चाहता लेकिन उन्होंने जो निर्णय अभी लिया है वो दिल्ली की जनता के लिए है.' हालांकि, मनोज तिवारी ने लोगों से अपील भी कि सभी व्रती कोविड नियमों का पालन करते हुए छठ मनाएं.


(इनपुट- मनोज)