BJP विधायक से RJD MLA ने किया था अभद्र व्यवहार, माफी मांगी तो बढ़ गया बवाल
भाई वीरेंद्र ने कहा हम दोनों बिहार विधानसभा के सदस्य हैं. मुझे मंगलवार को अपने द्वारा किए गए व्यवहार पर खेद है. मैं उनसे उस घटना को भूल जाने का भी अनुरोध करता हूं.
Patna: राजद विधायक भाई वीरेंद्र (RJD MLA Bhai Virendra) ने बुधवार को भाजपा विधायक संजय सरावगी से मंगलवार को बिहार विधानसभा भवन के बाहर अपशब्दों का प्रयोग करने के लिए उनसे माफी मांगी.
भाई वीरेंद्र ने मांगी माफी
बुधवार को विधानसभा में पहुंचने के बाद भाई वीरेंद्र ने सरावगी से माफी मांगी. मीडियाकर्मियों के सामने भाई वीरेंद्र सरावगी से हाथ मिलाते रहे, लेकिन बाद में सरावगी ने कहा कि वह पहले ही स्पीकर को लिखित शिकायत दे चुके हैं. अब यह अध्यक्ष पर निर्भर है कि वह भाई वीरेंद्र के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करे कि नहीं करें.
आरजेडी विधायक ने जताया खेद
वहीं, भाई वीरेंद्र ने कहा हम दोनों बिहार विधानसभा (Bihar Vidhansabha) के सदस्य हैं. मुझे मंगलवार को अपने द्वारा किए गए व्यवहार पर खेद है. मैं उनसे उस घटना को भूल जाने का भी अनुरोध करता हूं.
इस बीच सरावगी ने कहा कि राजद के चार बार विधायक रहे भाई वीरेंद्र के अभद्र व्यवहार से उन्हें गहरा दुख पहुंचा है. सरावगी ने कहा, 'अपमानजनक और जातिवादी टिप्पणी करना एक अपराध है. उनके व्यवहार ने मेरे आत्मसम्मान को गहरा ठेस पहुंचाया हैं.'
ये भी पढ़ें-बिहार विधानसभा परिसर में भिड़े भाई वीरेंद्र-बीजेपी विधायक संजय सरावगी, देखें VIDEO
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, पटना जिले के मनेर से राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने मंगलवार सुबह दरभंगा से भाजपा विधायक सरावगी के साथ कथित तौर पर दुर्व्यवहार किया. जब वीरेंद्र विधानसभा के अंदर मीडियाकर्मियों से बातचीत कर रहे थे, तो उनका वहां मौजूद सरावगी के साथ जुबानी जंग छिड़ गई. तीखी नोकझोंक के बाद वीरेंद्र ने सरावगी के खिलाफ खुलेआम अपशब्दों का इस्तेमाल किया. साथी ही वीरेंद्र ने सरावगी को पीटने की धमकी भी दी थी.
इसके बाद सरावगी ने आरोप लगाते हुए कहा, 'भाई वीरेंद्र ने सार्वजनिक रूप से मेरे खिलाफ अपमानजनक और जातिवादी टिप्पणियों का इस्तेमाल किया है. उन्होंने कहा, 'भाई वीरेंद्र के अपमानजनक व्यवहार ने मुझे मानसिक रूप से आहत किया है. उन्होंने गरिमा और शील की सीमा को पार कर लिया. यह उनका अस्वीकार्य व्यवहार था. उन्हें अपने स्वयं के व्यवहार का आत्मनिरीक्षण करना चाहिए और सार्वजनिक रूप से मुझसे माफी मांगनी चाहिए.
बीजेपी विधायक ने कहा, 'मैंने मामले का संज्ञान लेने और राजद विधायक के खिलाफ कार्रवाई शुरू करने के लिए अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा के पास शिकायत दर्ज कराई है.