नालंदाः जिले के जुआफर बाजार में हत्या की वारदात सामने आई है. जानकारी के मुताबिक, मृतक स्वर्ण व्यवसायी था और बदमाशों ने लूट के दौरान उसकी हत्या कर दी. व्यवसायी शाम को दुकान बंद करके घर जा रहा था, जिस दौरान यह वारदात की गई. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विरोध करने पर मारी गोली
जानकारी के मुताबिक, नालंदा जिले में बड़गांव के पास बने पुल के निकट शनिवार की शाम बदमाशों ने लूटपाट के दौरान स्वर्ण व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक बड़गांव निवासी बैद्यनाथ प्रसाद का पुत्र राजीव कुमार था. वह जुआफर बाजार में जेवर की दुकान चलाता था.


शाम को करीब पांच बजे राजीव दुकान बंद कर बाइक से घर लौट रहे थे. बड़गांव पहुंचने से पहले पुल के पास घात लगाये बदमाशों ने घेर लिया. लूटपाट का विरोध करने पर उन्हें गोली मार दी. ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया. वहां से रेफर किया गया. देर शाम में इलाज के दौरान मौत हो गयी. 


लोगों में बैठ रहा डर
व्यवसायी की बाइक भी घटनास्थल के पास मिली है. थानाध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि अज्ञात बदमाशों ने गोली मारी है. लूटपाट हुई या नहीं, यह जांच का विषय है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. लूटपाट की घटना से व्यापारियों में रोष है. लगातार ऐसी घटनाएं सामने आने से लोगों में लगातार डर भी बैठता जा रहा है. 


हाजीपुर में भी हुई लूट
वहीं बिहार में ऐसी वारदात होना आम हो गई है. यहां बीते एक माह में लूट की ऐसी कई वारदातें सामने आई हैं. शनिवार रात को ही हाजीपुर जिले में भी 1 करोड़ आभूषण और कैश लूटे जाने की घटना सामने आई है. करवाचौथ, दिवाली और फिर कुछ दिनों बाद शादी का सीजन शुरू होने वाला है.


ऐसे में आभूषणों की दुकानों पर भीड़ बढ़ेगी. इस स्थिति को देखते हुए स्वर्ण व्यवसायी लगातार डर के साये में जी रहे हैं. 


यह भी पढ़िएः हाजीपुर में जूलर से लूटे 1 करोड़ के गहने और आठ लाख कैश, ग्राहकों से भी छीना पर्स-मोबाइल