Flight Time Change: 10 मई को बदलेगा पटना से मुंबई जाने वाले विमानों का शेड्यूल, जानिए वजह
Advertisement

Flight Time Change: 10 मई को बदलेगा पटना से मुंबई जाने वाले विमानों का शेड्यूल, जानिए वजह

Flight Time Change: 10 मई को पटना से मुंबई जाने वाले विमानों का शेड्यूल बदला रहेगा. इसकी वजह वहां के रनवे की मरम्मत है. इसके कारण दोपहर 11 बजे से शाम पांच बजे तक मुंबई एयरपोर्ट के दोनों रनवे बंद रहेंगे. इस अवधि में मुंबई जाने वाली फ्लाइटों का समय बदल कर आगे-पीछे कर दिया जायेगा.

Flight Time Change: 10 मई को बदलेगा पटना से मुंबई जाने वाले विमानों का शेड्यूल, जानिए वजह

पटना: Flight Time Change:विमान यात्रियों के लिए अहम खबर है. खासतौर पर जो यात्री पटना से मुंबई जाने वाले हैं, वे खास तौर पर ध्यान दें. 10 मई को पटना से मुंबई जाने वाले विमानों के समय बदला जा रहा है. इस दिन कुछ समय के लिए मुंबई एयरपोर्ट के रनवे बंद रहेंगे, इसी कारण समय में बदलाव किया गया है. इसकी जानकारी पहले ही विमानन कंपनियों को जारी करने के लिए कहा गया है, ताकि यात्रियों को किसी भी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े.

रद्द भी हो सकते हैं विमान
जानकारी के मुताबिक, 10 मई को पटना से मुंबई जाने वाले विमानों का शेड्यूल बदला रहेगा. इसकी वजह वहां के रनवे की मरम्मत है. इसके कारण दोपहर 11 बजे से शाम पांच बजे तक मुंबई एयरपोर्ट के दोनों रनवे बंद रहेंगे. इस अवधि में मुंबई जाने वाली फ्लाइटों का समय बदल कर आगे-पीछे कर दिया जायेगा. पहले या बाद में अधिक लोड के कारण टाइम एडजेस्टमेंट में समस्या आने पर विमानों को डायवर्ट या रद्द भी किया जा सकता है.

कोई उड़ान रद्द नहीं
जानकारी के अनुसार पटना से मुंबई जाने के लिए चार एयरलाइस फ्लाइट ऑपरेट करते हैं, जिसमें गो एयर, इंडिगो, एयर इंडिया और स्पाइसजेट शामिल हैं. इसी प्रकार दरभंगा से मुंबई जानेवाली उड़ानों पर भी असर पड़ा है. वैसे दरभंगा से मुंबई की किसी उड़ान को रद्द नहीं किया गया है.

स्पाइसजेट की फ्लाइट को किया डायवर्ट
बेंगलुरू से दरभंगा जा रही स्पाइसजेट की फ्लाइट डायवर्ट होकर सोमवार को पटना आ गयी. पटना से 154 यात्रियों को बस से दरभंगा भेजा गया. विमान के पटना आने की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है और विमान कंपनी की मानें तो ऑपरेशनल वजहों से ऐसा करना पड़ा है. हलांकि सूत्र इसके पीछे दरभंगा एटीसी टावर से संपर्क में होने वाली परेशानी को वजह बताते हैं. इस दौरान यात्रियों को पटना से बस से भेजने की व्यवस्था की गयी. कुछ यात्री टैक्सी और कैब से निकल गये जबकि बाकी को दो बसों से भेजा गया. बेंगलुरू से आने वाले विमान को फ्लाइट संख्या एसजी9500 बनाकर शाम सात बजे मुंबई भेज दिया गया.

यह भी पढ़िएः Rain in Bihar: बिहार में करवट ले रहा है मौसम, अगले 24 घंटों में मिलेगी तपिश से राहत

Trending news