IIT Patna में बढ़ाई गई सीटें, इस बार 547 सीटों पर होगा दाखिला
Advertisement

IIT Patna में बढ़ाई गई सीटें, इस बार 547 सीटों पर होगा दाखिला

इस बार पटना आईआईटी (IIT Patna) में सीटें बढ़ा दी गई हैं. जानकारी के अनुसार, इसमें सुपरन्यूमेरिकल के तहत 10 फीसदी सीटें बढ़ाई गई हैं. यानी अब कुल 547 सीटों पर आवेदकों की भर्ती की जाएगी.

IIT Patna में बढ़ाई गई सीटें. (फाइल फोटो)

Patna: IIT Patna: बिहार वासियों के लिए खुशखबरी है. दरअसल, इस बार पटना आईआईटी (IIT Patna) में सीटें बढ़ा दी गई हैं. जानकारी के अनुसार, इसमें सुपरन्यूमेरिकल के तहत 10 फीसदी सीटें बढ़ाई गई हैं. यानी अब कुल 547 सीटों पर आवेदकों की भर्ती की जाएगी.

वहीं, इससे पहले आईआईटी पटना में केमिकल इंजीनियरिंग की 67 सीटें, सिविल इंजीनियरिंग की 83, कंप्यूटर साइंस की 83, मैकेनिकल इंजीनियरिंग की 83, मोटालॉजिकल एंड मटेरियल इंजीनियरिंग की 44, और इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स की 83 सीटें हैं.

ये भी पढ़ें- Pradhan Mantri Ujjwala Yojana: अब मुफ्त में पाएं गैस कनेक्शन, यहां जानें कैसे करें आवेदन

यहां भी बढ़ी हैं सीटें
पुरानी सात आईआईटी की बात करें तो इनमें आईआईटी कानपुर में 22, आईआईटी रोपड़ में 32, धारवाड़ में 15, गुवाहाटी में 20, रुड़की में 3 सीटें, हैदराबाद में 45 और जम्मू में 13 सीटें बढ़ाई गई हैं. वहीं, खड़गपुर में 4 और पलक्कड़ में 18 सीटें घटी हैं. ऐसे में शैक्षणिक सत्र 2020-21 के मुकाबले 2021-22 में सभी आईआईटी मिलाकर 228 सीटों पर अधिक नामांकन दिया जाएगा. इसके साथ ही एनआईटी व आईआईईएसटी शिवपुर की 598 फीमेल पूल सुपर न्यूमरेरी सीटें मिलाकर 23 हजार 997 सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा.

इस बार इतनी सीटों पर होगा एडमिशन
गौरतलब है कि इस बार देश की 23 आईआईटी में 16 हजार 232 सीटों पर एडमिशन होना है, जिसमें 1534 सीटें सुपरन्यूमैरेरी कोटे से फीमेल पूल में आवंटित की जाएंगी. वहीं, ट्रिपल आइटी (IIIT) की कुल 6146 एवं जीएफटीआई की 6078 सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा. इसमें ट्रिपल आईटी में फीमेल पूल सुपरन्यूमैरेरी की 305 सीटें शामिल हैं. इस साल जोसा काउंसिलिंग द्वारा आईआईटी, एनआईटी, ट्रिपल आईटी एवं जीएफटीआई की कुल 52 हजार 453 सीटों पर छात्रों को प्रवेश मिलेगा, जो 2020 के मुकाबले 2437 अधिक है.

Trending news