पुलिस के एक अधिकारी ने बताया सुल्तानपुर गांव के रहने वाले विक्की कुमार (22) को किसी व्यक्ति ने फोनकर घर से बुलाया और कुछ घंटे बाद उसका शव गांव के एक खेत में पड़ा मिला. तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गई.
Trending Photos
Sheohar: बिहार के शिवहर जिले के तरियानी थाना क्षेत्र में बुधवार को एक मुखिया प्रत्याशी के बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. फिलहाल हत्या के कारणों को पता नहीं चल सका है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया सुल्तानपुर गांव के रहने वाले विक्की कुमार (22) को किसी व्यक्ति ने फोनकर घर से बुलाया और कुछ घंटे बाद उसका शव गांव के एक खेत में पड़ा मिला. तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गई.
चुनावी रंजिश की जताई जा रही आशंका
मृतक विक्की तरियानी थाना क्षेत्र के विशंभरपुर पंचायत की मुखिया प्रत्याशी इंदु देवी का बेटा था. पुलिस ने घटनास्थल से एक पिस्तौल और एक मोबाइल भी बरामद किया है. ग्रामीण हत्या के पीछे चुनावी प्रतिद्वंदिता की आशंका जता रहे हैं. हालांकि, पुलिस इस मामले में कुछ बोलने से इंकार कर रही है.
ये भी पढ़ें-पहले सात साल की बच्ची से दुष्कर्म, फिर मारकर फंदे से लटका दिया शव
मृतक के परिजनों ने नहीं दिया लिखित बयान
शिवहर के पुलिस उपाधीक्षक संजय कुमार पांडेय ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम (Postmortem) के लिए भेज दिया है. अब तक मृतक के परिजनों की ओर से कोई लिखित बयान नहीं दिया गया है. पुलिस (Sheohar Police) सभी कोणों से मामले की जांच प्रारंभ कर दी है.
हत्या के बाद इलाके में तनाव
इधर, पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Chunav 2021) के दौरान हत्या के बाद इलाके में तनाव बना हुआ है. मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. गौरतलह है कि बिहार में 11 चरणों में पंचायत चुनाव हो रहे हैं. पहले चरण के तहत 24 सिंतबर को वोट डाले जाएंगे.
(इनपुट-आईएएनएस)