मधुबनी में जज पर हमले को लेकर तेजस्वी का तंज, कहा-इससे ज्यादा और क्या मंगलराज चाहिए आपको?
Advertisement

मधुबनी में जज पर हमले को लेकर तेजस्वी का तंज, कहा-इससे ज्यादा और क्या मंगलराज चाहिए आपको?

तेजस्वी यादव ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर कहा, 'बिहार में कानून व्यवस्था ध्वस्त होने से प्रशासनिक अराजकता फैल चुकी है. पुलिस अधिकारी अब जजों के चेंबर में घुस कर गाली-गलौज और मारपीट कर रहे हैं. जज साहब ने बलात्कार संबंधित एक केस में SP को कानून संबंधी जानकारी नहीं होने एवं ट्रेनिंग पर भेजने की बात कही थी.' 

 

मधुबनी में जज पर हमले को लेकर तेजस्वी का तंज. (फाइल फोटो)

Madhubani: गुरुवार को मधुबनी जिले में घोघरडीहा थाने के SHO गोपाल प्रसाद यादव और SI अभिमन्यु शर्मा ने झंझारपुर न्यायालय के विधिक सेवा समिति के अध्यक्ष ADJ प्रथम अविनाश कुमार पर उनके चेंबर में घुसकर पिस्टल की नोंक पर उसके साथ मारपीट की. इसमें ADJ बुरी तरह जख्मी भी हो गए.

अब इस मामले पर नेती प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने बिहार सरकार पर तंज कसते हुए कहा, 'सुशासनी एनडीए सरकार से इससे ज्यादा और क्या मंगलराज चाहिए आपको?'

ये भी पढ़ें- SHO और SI ने जज पर तान दी बंदूक, पटना उच्च न्यायालय ने लिया संज्ञान

तेजस्वी यादव ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर कहा, 'बिहार में कानून व्यवस्था ध्वस्त होने से प्रशासनिक अराजकता फैल चुकी है. पुलिस अधिकारी अब जजों के चेंबर में घुस कर गाली-गलौज और मारपीट कर रहे हैं. जज साहब ने बलात्कार संबंधित एक केस में SP को कानून संबंधी जानकारी नहीं होने एवं ट्रेनिंग पर भेजने की बात कही थी.' 

fallback

तेजस्वी यादव ने आगे कहा, 'वर्तमान मधुबनी SP के कार्यकाल में अपराध चरम पर है. कुख्यात मधुबनी नरसंहार, शराब तस्करी सहित जिले में प्रतिदिन अनेक बलात्कार, लूट और हत्या की दुःखद घटनाएं होती हैं. अभी हाल में एक पत्रकार की भी हत्या हुई लेकिन इनका तबादला नहीं होगा क्योंकि ये नालंदा से हैं और नालंदा मॉडल से सब अवगत है.'

तेजस्वी यादव यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा, 'मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधानसभा सदन के अंदर बिहार पुलिस अर्थात् जेडीयू पुलिस से माननीय विधायकों और पत्रकारों को पिटवाने के बाद पुलिस से न्यायालय में जजों के चेंबर में अब न्यायाधीशों को पिटवा रहे हैं. सुशासनी एनडीए सरकार से इससे ज्यादा और क्या मंगलराज चाहिए आपको?'

वहीं, आरोपी घोघरडीहा थाना SHO गोपाल प्रसाद और SI अभिमन्यु कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है. जबकि मामले को लेकर पटना हाई कोर्ट (Patna High Court) ने स्वत: संज्ञान लिया है. कोर्ट ने बिहार के डीजीपी को कोर्ट में हाजिर रहने का आदेश दिया है. मामले की सुनवाई 29 नवंबर को होगी.

Trending news