जम्मू-कश्मीर में आतंकियों की कायराना हरकत, गोलगप्पा बेचने वाले बिहार के शख्स की गोली मारकर हत्या
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1008617

जम्मू-कश्मीर में आतंकियों की कायराना हरकत, गोलगप्पा बेचने वाले बिहार के शख्स की गोली मारकर हत्या

कश्मीर के आईजी पुलिस विजय कुमार ने अरविंद कुमार के मौत की पृष्टि की. विजय कुमार ने कहा, 'श्रीनगर के ईदगाह इलाके में आतंकवादियों ने गैर-स्थानीय विक्रेता अरविंद कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी.'

 

आतंकी हमले में बिहार के शख्स की मौत. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Patna: श्रीनगर में शनिवार को आंतकियों ने ईदगाह के पास आतंकी वारदात को अंजाम दिया. आतंकियों ने अरविंद कुमार नाम के शख्स को सरेआम गोली मार दी. अरविंद कुमार बिहार का रहने वाला था और वहां पर गोलगप्पे की दुकान चलाता था. घटना के बाद अरविंद कुमार को श्री महराजा हरि सिंह अस्पताल (Shri Maharaja Hari Singh Hospital) ले जाया गया जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

  1. श्रीनगर में आतंकी हमले में गोलगप्पे वाले की हत्या
  2. मृतक अरविंद कुमार बिहार का था निवासी

 

IGP ने की पुष्टि
कश्मीर के आईजी पुलिस विजय कुमार ने अरविंद कुमार के मौत की पृष्टि की. विजय कुमार ने कहा, 'श्रीनगर के ईदगाह इलाके में आतंकवादियों ने गैर-स्थानीय विक्रेता अरविंद कुमार   की गोली मारकर हत्या कर दी.'

एक और गोलगप्पे वाली की हुई थी हत्या
जानकारी के अनुसार, आतंकवादियों ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में भी आंतकी हमले को अंजाम दिया है. आतंकियों ने काकापोरा में पुलिस स्टेशन पर ग्रेनेड से हमला किया है. बता दें कि इससे पहले भी आंतकियों ने 5 अक्टूबर को बिहार निवासी एक गोलगप्पे वाली की श्रीनगर में गोली मारकर हत्या की थी. हालांकि, सुरक्षाबलों ने घटना के सात दिनों बाद 5 आतंकियों का एनकाउंटर कर दिया था, इसमें वो आतंकी भी शामिल था, जिसने बिहार निवासी गोलगप्पे वाले की हत्या की थी.

ये भी पढ़ें-बिहारी मजदूर की जिसने की हत्या, 7 दिनों में हुआ उसका एनकाउंटर

5 आतंकियों का हुआ था एनकाउंटर
जम्मू-कश्मीर पुलिस (Jammu Kashmir Police), सेना (Army) और अर्धसैनिक बलों (Paramilitary Forces) की संयुक्त टीम ने दो गांवों तुलरान और फीरीपोरा में आतंकियों की मौजूदगी के इनपुट मिलने पर एनकाउंटर  को अंजाम दिया. इसमें तुलरान (Tulran) में तीन और फीरीपोरा (Feeripora) में दो आतंकियों को मार गिराया गया था

पुलिस ने अपने बयान में कहा था, 'तुलरान में ऑपरेशन के दौरान आंतकियों को बार-बार सरेंडर करने का मौका दिया जा रहा था, लेकिन वे लगातार फायरिंग कर रहे थे जिसकी वजह से एनकाउंटर करना पड़ा.' मारे गए तीन आतंकवादियों की पहचान कापरेन शोपियां के दानिश हुसैन डार (Danish Hussain Dar), पहलीपोरा के यावर हुसैन नाइकू (Yawar Hussain Naikoo) और गंदरबल के मुख्तार अहमद शाह (Mukhtar Ahmed Shah) के रूप में हुई है. पुलिस के मुताबिक, ये लशकर-ए-तयबा के  'द रसिटेंस फ्रंट' (TRF) से ताल्लुक रखते थे.

पुलिस ने कहा था कि मुख्तार अहमद शाह बिहार के पानी पुरी विक्रेता वीरेंद्र पासवान की हत्या में शामिल था. पासवान की 5 अक्टूबर की शाम श्रीनगर (Srinagar) के लालबाजार में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने बताया कि रेहड़ी पर बेचने वाले की हत्या करने के बाद शाह दक्षिण कश्मीर चला गया था.

(इनपुट-इरफान मंजूर)

Trending news