बिहार में क्या-क्या करेंगे राष्ट्रपति, जानिए उनके तीन दिवसीय दौरे का पूरा Day Plan
Advertisement

बिहार में क्या-क्या करेंगे राष्ट्रपति, जानिए उनके तीन दिवसीय दौरे का पूरा Day Plan

President ram nath kovind Day Paln: राष्ट्रपति के तीन दिवसीय दौरे के मद्देनजर पुलिस मुख्यालय ने पटना समेत सभी जिलों में हाइ अलर्ट जारी किया है. सभी थानों को पूरी तरह से अलर्ट रहने और पैट्रोलिंग समेत सभी स्तर पर चौकसी बढ़ाने का निर्देश दिया गया है. 

बिहार में क्या-क्या करेंगे राष्ट्रपति, जानिए उनके तीन दिवसीय दौरे का पूरा Day Plan

पटनाः President ram nath kovind Day Paln: बिहार विधानसभा भवन के शताब्दी वर्ष समारोह में भाग लेने के लिए  राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बुधवार को पटना पहुंच रहे हैं. दोपहर करीब एक बजे महामहिम वायु सेना के विशेष विमान से पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगे. एयरपोर्ट पर स्वागत के बाद वह सीधे राजभवन जायेंगे. फिर शाम को करीब छह बजे राजभवन में पटना हाइकोर्ट के सभी न्यायाधीशों के साथ डिनर करेंगे.

  1. 21 अक्टूबर को सुबह राजभवन में ही है ब्रेकफास्ट
  2. कार्यक्रम में शिरकत करने 10:50 बजे पहुचेंगे कैम्पस

राष्ट्रपति के तीन दिवसीय दौरे के मद्देनजर पुलिस मुख्यालय ने पटना समेत सभी जिलों में हाइ अलर्ट जारी किया है. सभी थानों को पूरी तरह से अलर्ट रहने और पैट्रोलिंग समेत सभी स्तर पर चौकसी बढ़ाने का निर्देश दिया गया है. पटना (Bihar) आगमन पर कब, कहां और क्या करेंगे राष्ट्रपति, जानिए मिनट दर मिनट का ब्योरा.

राष्ट्रपति का कार्यक्रम, एक नजर में-

20 अक्टूबर का Day Plan
राष्ट्रपति रामनाथ बुधवार को आएंगे पटना 
एयरफोर्स के विशेष विमान से दोपहर 1 बजे पहुचेंगे पटना एयरपोर्ट
यहां सीधे राजभवन के लिए रवाना होंगे
दोपहर 1:15 बजे पहुचेंगे राजभवन

राजभवन में शाम 6 बजे टी ब्रेक
अन्य गणमान्यों से करेंगे मुलाकात

21 अक्टूबर का टाइम टेबल
21 अक्टूबर को सुबह राजभवन में ही है ब्रेकफास्ट
बिहार विधानसभा शताब्दी समारोह गुरुवार 21 अक्टूबर को
कार्यक्रम में शिरकत करने 10 बजकर 50 मिनट पर पहुचेंगे कैम्पस
बिहार विधानसभा में शताब्दी स्तंभ की रखेंगे आधारशिला

परिसर में बोधि वृक्ष का करेंगे पौधरोपण
10 मिनट का होगा सम्बोधन
दोपहर 12 बजे समारोह स्थल से राजभवन के लिए होंगे रवाना
राजभवन में दोपहर का भोजन और विश्राम 
विधानसभा स्पीकर विजय सिन्हा के आवास पर शाम 7 बजकर 25 मिनट पर पहुंचेंगे
सांस्कृतिक कार्यक्रम का उठाएंगे लुफ्त
स्पीकर की मेजबानी में रात्रि भोज 

22 अक्टूबर का कार्यक्रम
22 अक्टूबर की सुबह 8 बजे पहुचेंगे महावीर मंदिर
मंदिर में करेंगे पूर्जा
इसके बाद बौद्ध स्मृति पार्क के लिए होंगे रवाना
बौद्ध स्मृति पार्क भ्रमण के बाद गुरुद्वरा के लिए होंगे रवाना
खादी मॉल भी पहुचेंगे राष्ट्रपति
दोपहर बाद दिल्ली के लिए हो जाएंगे रवाना

यह भी पढ़िएः President ram nath kovind in Bihar: राष्ट्रपति के पटना आगमन पर हाई अलर्ट, सुरक्षा चौकस

Trending news