रांची: CM रघुवर ने दी छठ की बधाई, कहा- विपक्ष हताश, BJP फिर बनाएगी पूर्ण बहुमत की सरकार
Advertisement

रांची: CM रघुवर ने दी छठ की बधाई, कहा- विपक्ष हताश, BJP फिर बनाएगी पूर्ण बहुमत की सरकार

सीएम रघुवर ने कहा कि राज्य में शुक्रवार से आचार संहिता लग चुकी है और बीजेपी (BJP) चुनाव के लिए तैयार है.

मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है .

रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास (Raghubar Das)  ने ज़ी मीडिया से खास बातचीत में राज्य और देशवासियों को आस्था और विश्वास के महापर्व छठ (Chhath) को लेकर शुभकामनाएं दी है. 

इसके साथ ही सीएम रघुवर ने कहा कि राज्य में शुक्रवार से आचार संहिता लग चुकी है और बीजेपी (BJP) चुनाव के लिए तैयार है.

उन्होंने कहा कि बीजेपी पूर्ण बहुमत के साथ एक बार फिर राज्य में सरकार बनाएगी. सीएम ने कहा कि विपक्ष हताश और निराश हो चुका है. 

रघुवर दास ने कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है और वो कभी ईवीएम (EVM) तो कभी चुनाव आयोग पर सवाल खड़े करते रहे हैं.

उन्होंने कहा कि राज्य की जनता अब विपक्ष को नकार चुकी है. आपको बता दें कि सीएम रघुवर दास सिद्धगोरा स्थित सूर्य मंदिर छठ घाट का निरीक्षण करने आए थे.

इस दौरान उन्होंने कई आवश्यक निर्देश अधिकारियों को दिए. साथ ही शहर के कई घाटों का भी निरीक्षण किया.