रांची: चुनाव की तारीखों को लेकर वार-पलटवार जारी, कांग्रेस बोली- घबराई हुई है BJP
Advertisement

रांची: चुनाव की तारीखों को लेकर वार-पलटवार जारी, कांग्रेस बोली- घबराई हुई है BJP

5 जनवरी 2015 को पिछली विधानसभा का गठन हुआ था. इसके मुताबिक इस बार 3 जनवरी 2020 तक नए विधानसभा का गठन होना है.

कांग्रेस ने कहा है कि बीजेपी घबराई हुई और बेचैन है. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

रांची: झारखंड में विधानसभा चुनाव की तारीखों का इंतजार अब हर दल को है. संभावना तो यह भी जताई जा रही है कि 3 नवंबर को निर्वाचन आयोग की टीम झारखंड आ सकती है. 

इस दौरान टीम में मुख्य निर्वाचन आयुक्त भी शामिल रहेगें. टीम के झारखंड से लौटने के बाद ही तारीखों का एलान हो सकता है.

आपको बता दें कि 5 जनवरी 2015 को पिछली विधानसभा का गठन हुआ था. इसके मुताबिक इस बार 3 जनवरी 2020 तक नए विधानसभा का गठन होना है.

वहीं, झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी सियासी दलों की तैयारी जारी है. लेकिन इस बीच चुनाव के चरणों को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष आमने- सामने है. 

चुनावी मोड में आ चुकी सभी पार्टियों को लगता है कि किसी भी समय चुनाव के तारीख की घोषणा हो सकती है. बीजेपी (BJP) 5 चरणों में चुनाव चाहती है, ताकि शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव सम्पन्न हो सके. 

वहीं, कांग्रेस  (Congress) समेत पूरा विपक्ष एक चरण में ही चुनाव चाहता है. झारखंड कांग्रेस का कहना है कि बीजेपी घबराई हुई और बेचैन है. इसलिए 5 चरणों में चुनाव चाहती है. ताकि चुनाव को प्रभावित किया जा सके.

 Anupama Jha, News Desk