पटना: CAA को लेकर बीजेपी ने निकाला जागरुकता मार्च, मांगा समर्थन
पटना सिटी बीजेपी मंडल की ओर से जन जागरूकता मार्च निकाला गया. जो मंगल तलाव से निकल कर शहिद भगत सिंह चौक पहुंचा.
Trending Photos
)
पटना: नागरिक संशोधन एक्ट और एनआरसी लागू होने पर पटना सिटी बीजेपी मंडल की ओर से जन जागरूकता मार्च निकाला गया. जो मंगल तलाव से निकल कर शहिद भगत सिंह चौक पहुंचा.
इस मार्च के जरिये लोगो को नागरिकता कानून का समर्थन करने की अपील की गई है. देश में जहां 130 करोड़ जनता ने इसका समर्थन कर रहे है. वहीं, समाज के कुछ लोग जानकारी के अभाव में इसका विरोध कर रहे है.
इस बिल के लागू होने पर पूरे देश मे खुशी की लहर है. इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ताओं और भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना था कि प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी और अमित शाह ने इस बिल को पास कर देश मे अमन चैन लाना चाहते है.
वहीं, नागरिकता बिल को लागू कर घुसपैठि के मंसुवे पर पानी फेरने का काम किया. घुसपैठियों को नागरिकता नही मिलने पर देश में अमन चैन कायम रहेगा.