बंगाल चुनाव 2021: तेजस्वी का BJP पर हमला, पूछा-ममता को टक्कर देने के लिए कौन है CM चेहरा
Advertisement

बंगाल चुनाव 2021: तेजस्वी का BJP पर हमला, पूछा-ममता को टक्कर देने के लिए कौन है CM चेहरा

Bengal Election 2021: Tejashwi Yadav ने कहा, 'एक भी भाजपा के नेता का नाम बता दीजिए जो सरकार चलाने में ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) से ज्यादा अनुभवी हो, जिस नेता को विधानसभा का अनुभव ही ना हो आप उसे सत्ता सौपेंगे?.' 

बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष हैं तेजस्वी यादव.

Patna: बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक बार फिर बीजेपी पर निशाना साधा है. पश्चिम बंगाल चुनाव के मद्देनजर बंगाल दौरे पर गए तेजस्वी यादव ने कहा कि बीजेपी केंद्रीय मंत्रियों की बारात लेकर बंगाल आई लेकिन इनका दूल्हा कौन है इसका नाम पार्टी के नेता नहीं बता रहे हैं. आरजेडी ने कहा, ' भाजपा इतनी बड़ी पार्टी है. सारे केंद्रीय मंत्री लेकर भाजपा बंगाल में बारात लेकर आई है. इनका दूल्हा कौन है?'

  1. तेजस्वी यादव ने कहा-बीजेपी केंद्रीय मंत्रियों की बारात लेकर बंगाल आई है.
  2. आरजेडी नेता ने बीजेपी के CM फेस को लेकर पूछा-पार्टी का दूल्हा कौन है?
  3. बंगाल में 294 सीट पर 8 चरण में चुनाव होने हैं.
  4. 2 मई को बंगाल चुनाव के नतीजों का होगा ऐलान.

Tejashwi Yadav ने कहा, 'एक भी भाजपा के नेता का नाम बता दीजिए जो सरकार चलाने में ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) से ज्यादा अनुभवी हो, जिस नेता को विधानसभा का अनुभव ही ना हो आप उसे सत्ता सौपेंगे?.' वहीं, बिहार को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा, 'हम राज्य में हारे नहीं बल्कि हराए गए हैं. बिहार की वर्तमान सरकार चोर दरवाजे से आई है और इस बात को राज्य की जनता अच्छे से जानती है.' 

इससे पहले पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव (West Bengal Election 2021) में गठबंधन की अटकलों के बीच राष्ट्रीय जनता दल (`RJD) नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने सोमवार को तृणमूल कांग्रेस (TMC) चीफ ममता बनर्जी से मुलाकात की. मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं के बीच क्या बात हुई, इसका खुलासा तो अभी तक नहीं हुआ है. लेकिन सूत्रों की मानें तो दोनों नेताओं के बीच गठबंधन को लेकर चर्चा हुई है.

ये भी पढ़ें-West Bengal Election 2021: Tejashwi ने ममता बनर्जी से की मुलाकात, क्या RJD-TMC में बनेगी बात?

दरअसल, बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election 2020) में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) से मुकाबले के दौरान तेजस्वी यादव ने राजद का नेतृत्व किया था. वहीं, मुलाकात के बाद तेजस्वी यादव ने कहा, 'ममता जी को पूर्ण समर्थन प्रदान करना लालू जी का निर्णय है. हमारी पहली प्राथमिकता भाजपा को बंगाल की सत्ता में आने से रोकना है.'

बता दें कि पश्चिम बंगाल में इस साल चुनाव विधानसभा चुनाव होने हैं. निर्वाचन आयोग ने  राज्य की 294 सीट पर चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. निर्वाचन आयोग के मुताबिक, राज्य में 8 चरणों में चुनाव संपन्न होगा. पहले चरण का चुनाव 27 मार्च को शुरू होगा जबकि आखिरी यानी आठवें फेज का मतदान 29 अप्रैल को होगा. साथ ही मतगणना 2 मई को होगी. गौरतलब है कि आरजेडी पश्चिम बंगाल चुनाव में उतरने की तैयारी कर रही है.