झारखंड: BJP की हारे प्रत्याशियों के साथ समीक्षा बैठक, कमियों पर हुई गहन चर्चा
Advertisement

झारखंड: BJP की हारे प्रत्याशियों के साथ समीक्षा बैठक, कमियों पर हुई गहन चर्चा

बैठक में इस बात पर चर्चा की गई कि आखिर पार्टी की इस कदर हार का असल कारण क्या है. इसको लेकर प्रत्याशियों के साथ भीतरघात करने सहित हार के सभी पहलुओं पर मंथन हुआ.

बीजेपी ने बुलाई हारे प्रत्याशियों के साथ समीक्षा बैठक, हार के कारणों पर हुई चर्चा.

रांची: झारखंड चुनाव में बीजेपी की हार के बाद से ही यह सवाल उठाए जा रहे थे कि पार्टी आखिर हार की समीक्षा कब करेगी. सवाल यह भी उठ रहे थे कि रघुबर दास के कामों के बावजूद भी बीजेपी की हार का असली कारण क्या है? आखिरकार पार्टी ने प्रदेश कार्यालय में हारे हुए प्रत्याशियों के साथ मिलकर समीक्षा बैठक की. 

पार्टी की इस बैठक में चुनाव में हारे प्रत्याशियों के अलावा प्रदेश के मुख्य चेहरों ने भाग लिया. मुख्य रूप से बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष और सभी हारे हुए प्रत्याशी मौजूद रहे. इसके अलावा इस बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास और पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुआ भी थे.

बैठक में इस बात पर चर्चा की गई कि आखिर पार्टी की इस कदर हार का असल कारण क्या है. इसको लेकर प्रत्याशियों के साथ भीतरघात करने सहित हार के सभी पहलुओं पर मंथन हुआ.

इस बैठक में प्रदेश संगठन मंत्री धर्मपाल सिंह भी शामिल हुए. सभी 55 हारे हुए उम्मीदवारों ने बैठक में अपनी-अपनी बात रखी. बैठक में यह बात निकलकर सामने आई कि पार्टी में भीतरघात और बागीपन की वजह से बीजेपी को काफी ज्यादा नुकसान हुआ है. साथ ही यह भी बताया गया कि पिछली सरकार के कामों को निचले स्तर तक ले जाने में पार्टी नेता कामयाब नहीं रहे.