पटना: बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Vidhansabha election) से पहले बीजेपी (BJP) ने अपने बागी विधायकों को सबक सिखाने की ठान ली है. जो भी सिटिंग एमएलए या उम्मीदवार बीजेपी के खिलाफ जाने की कवायद शुरू कर चुके हैं, पार्टी आलाकमान ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया है. बीजेपी आलाकमान ने पार्टी के दो वर्तमान और 3 पूर्व विधायकों को बीजेपी से निकाल दिया है.
सभी नेताओं को पार्टी से 6 साल के लिये निकाला गया है. बिहार विधानसभा चुनाव में टिकट नहीं मिलने से नाराज थे और अपने क्षेत्र से बागी उम्मीदवार के रूप में पार्टी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं.
इनके साथ पूर्व विधान पार्षद को पार्टी से निकाला गया है. बीजेपी प्रदेश मुख्यालय से ये आदेश निकाला गया है. प्रदेश मुख्यालय प्रभारी ने पार्टी से निकाला. इन नेताओं पर बीजेपी के खिलाफ काम करने का आरोप है.
बीजेपी से निष्कासित नेताओं में सारण जिले के अमनौर से पार्टी के विधायक शत्रुघ्न तिवारी उर्फ चोकर बाबा, सीवान के विधायक व्यासदेव प्रसाद, मशरख के पूर्व विधायक तारकेश्वर सिंह, मधुबनी के पूर्व विधायक रामदेव महतो, तेघरा के पूर्व विधायक ललन कुंवर और सीवान के पूर्व विधान पार्षद मनोज सिंह हैं.