BJP-JDU गठबंधन की सरकार ने बिहार के सूरत-ए-हाल को बदला है:- केसी त्यागी
Advertisement

BJP-JDU गठबंधन की सरकार ने बिहार के सूरत-ए-हाल को बदला है:- केसी त्यागी

जेपी नड्डा के दौरे के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं की मांग पर केसी त्यागी ने बताया कि चुनाव में उम्मीदवारों की मांग जनता करती है. कई बार बड़े नेताओं आने पर जनता अपनी इच्छाओं को जताती है.

BJP-JDU गठबंधन की सरकार ने बिहार के सूरत-ए-हाल को बदला है:- केसी त्यागी.

पटना: बिहार जेडीयू के महासचिव केसी त्यागी (KC Tyagi) ने कहा कि जेपी नड्डा (JP Nadda) के बिहार दौरे पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) से टेबल सेटिंग के दौरान जो बातें हुई हैं, वह चुनाव के वक्त दो दल जब साथ लड़ते हैं तो बातें होती हैं.

एलजेपी की अनुपस्थिति पर केसी त्यागी ने बताया कि विगत सालों से बिहार के विकास में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साथ में लगे हुए हैं. पहले बिहारी कहलाना अभिशाप हुआ करता था. हालांकि, अब आप बिहारी बड़े गर्व से कहलाते हैं.

जेपी नड्डा के दौरे के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं की मांग पर केसी त्यागी ने बताया कि चुनाव में उम्मीदवारों की मांग जनता करती है. कई बार बड़े नेताओं आने पर जनता अपनी इच्छाओं को जताती है.

चिराग पासवान ने बयान दिया है कि फर्स्ट बिहार फर्स्ट बिहारी को लेकर जो सोचेगा हम उसके साथ हैं और अगर मैं बिहार के लिए सवाल उठाता हूं तो किसी को बुरा लगता है तो यह मेरी परेशानी नहीं है. 

इस पर कैसे त्यागी ने बताया कि बिहार का समुच्चय विकास का नेतृत्व और जिम्मेदारी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों में थी. 15 साल के बाद बिहार बदला है. वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बदले ही बदला है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इसका श्रेय जाता है. बीजेपी और जेडीयू की गठबंधन वाली सरकार ने बिहार के सूरते हाल को बदला है.