वैशाली में युवती एसिड अटैक पर बोली BJP- अपराधियों को इल्म नहीं सुशासन बाबू लौट आए हैं
Advertisement

वैशाली में युवती एसिड अटैक पर बोली BJP- अपराधियों को इल्म नहीं सुशासन बाबू लौट आए हैं

बीजेपी नेता ने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह का बयान बिल्कुल ठीक है. उन्होंने सही फैसला लिया है और इस पर उन सभी लोगों को जवाब देना होगा जो लगातार देशद्रोह जैसे मामलों में सामने आते हैं देश उनसे जवाब चाहेगा.

वैशाली में युवती एसिड अटैक पर बोली BJP- अपराधियों को इल्म नहीं सुशासन बाबू लौट आए हैं.

पटना: गोपकार पर शाहनवाज हुसैन ने कहा कि उन सभी लोगों को देश को जवाब देना होगा जो ऐसे लोगों के साथ मिले हैं. जो देश को बांटने की कोशिश करते हैं. दंगा फैलाने की कोशिश करते हैं. पाकिस्तान से बात करने वालों से मिले होते हैं. ऐसे सभी लोगों को जवाब देना होगा और उन सभी लोगों को बताना होगा कि वह देश के साथ हैं या नहीं हैं. 

बीजेपी नेता ने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह का बयान बिल्कुल ठीक है. उन्होंने सही फैसला लिया है और इस पर उन सभी लोगों को जवाब देना होगा जो लगातार देशद्रोह जैसे मामलों में सामने आते हैं देश उनसे जवाब चाहेगा.

शाहनवाज हुसैन ने कहा कि वैशाली में युवती पर एसिड अटैक हुआ है. अभी-अभी नीतीश कुमार की सरकार बनी है. अपराधियों को शायद पता नहीं है कि सुशासन बाबू दोबारा लौट आए हैं. उन्हें इस चीज से जरूर सतर्क रहना चाहिए और जल्द से जल्द ऐसे दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.

अल्पसंख्यक चेहरे के प्रतिनिधित्व पर शाहनवाज हुसैन ने कहा कि अभी-अभी कैबिनेट बना है. कैबिनेट बहुत छोटा है. इसका भी विस्तारीकरण होगा और नीतीश कुमार ने 11 अल्पसंख्यक चेहरों को टिकट दिया था जिसमें कोई जीतकर नहीं आया है लेकिन फिर भी अभी एनडीए की सरकार बनी है. मंत्रिमंडल का विस्तार होना बाकी है और वह लोग क्यों अल्पसंख्यक की चिंता कर रहे हैं जो अल्पसंख्यक को भड़काने की लगातार कोशिश करते हैं. उनके पेट में क्यों दर्द हो रहा है.