मुजफ्फरपुर: अपराधियों के हौसले बुलंद, बीजेपी के नेता को मारी गोली
स्थानीय लोग आनन-फानन में साह को अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
Trending Photos
)
मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के सिवाईपट्टी थाना क्षेत्र में बुधवार की रात अज्ञात बदमाशों ने बीजेपी के एक नेता की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक अपने गांव में दवा दुकान भी चलाते थे.
पुलिस के अनुसार, खेमकरना गांव निवासी बैजू प्रसाद गुप्ता उर्फ बैजू साह रात को अपनी दवा दुकान पर बैठे थे, तभी तीन बदमाश ग्राहक बन कर आए और उनसे दवा की मांग की. इस क्रम में बैजू जैसे ही दवा लेने के लिए पीछे मुड़े बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी और फरार हो गए.
स्थानीय लोग आनन-फानन में साह को अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. सिवाईपट्टी के थाना प्रभारी प्रमोद कुमार यादव ने गुरुवार को बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज व अस्पताल (एसकेएमसीएच) भेज दिया है.
इस मामले में हत्या की एक प्राथमिकी सिवाईपट्टी थाना में दर्ज कर ली गई है और पूरे मामले की जांच की जा रही है. मृतक मीनापुर क्षेत्र में भाजपा के सक्रिय सदस्य थे. (इनपुट IANS से भी)
More Stories