रांची: शनिवार का दिना चारा घोटाला (Fodder Scam) के विभिन्न मामलों में सजायाफ्ता राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) से मुलाकात का दिन होता है. बेलहर से नवनिर्वाचित विधायक रामदेव यादव ने उनसे मुलाकात की. कुल तीन लोगों को मुलाकात की इजाजत होती है. ऐसे में जो दूसरा नाम है, वह काफी रोचक है. रांची स्थित रिम्स (RIMS) के पेइंग वार्ड में इलाजरत लालू यादव से मिलने वालों में एक भारतीय जनता पार्टी (BJP) के एमएलसी का नाम शामिल है.
बीजेपी एमएलसी टुन्ना जी पांडेय ने रिम्म में लालू यादव से मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली. हालांकि उन्होंने इसे व्यक्तिगत मुलाकात करार दिया है.
बीजेपी के सीवान से एमएलसी टून्ना जी पांडेय ने कहा कि लालू यादव से मेरा व्यक्तिगत संबंध है. उनका स्वास्थ्य खराब चल रहा है. इन्हीं कारणों से मैं उनसे मिलने के लिए आया था. उन्होंने कहा कि मैं भी जब हृदय रोग से पीड़ित था तो उन्होंने मेरा भी हाल-चाल जाना था.
वहीं, लालू यादव से हुए राजनीतिक बातचीत के सवाल पर उन्होंने साफ तौर पर इनकार करते हुए कहा कि किसी तरह की कोई भी राजनीतिक बातचीत उनसे नहीं हुई है. सिर्फ उनके स्वास्थ्य का हाल जानने मैं यहां आया था.