VIDEO : सुषमा स्वराज को याद कर फफक-फफककर रो पड़ीं BJP सांसद रमा देवी
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar559868

VIDEO : सुषमा स्वराज को याद कर फफक-फफककर रो पड़ीं BJP सांसद रमा देवी

सुषमा स्वराज को याद करते हुए वह रो पड़ीं. उन्होंने कहा कि हम सांसदों को वह शिक्षा देती रहती थीं. 

सुषमा स्वराज के निधन पर रो पड़ीं रमा देवी. (तस्वीर- ANI)

नई दिल्ली : बिहार के शिवहर से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सांसद रमा देवी, सुषमा स्वराज के निधन पर फफक-फफककर रो पड़ीं. उन्होंने कहा कि जब तक मेरी सांस है, तब तक मैं उनसे जुड़ी रहूंगी. वह यह धरती छोड़कर गई हैं, लेकिन अच्छी जगह पर ही रहेंगी.

रमा देवी ने नम आंखों से सुषमा स्वराज को याद करते हुए कहा, 'दूसरों का कल्याण करने का उनका स्वरूप था. वह खासकर महिलाओं से काफी स्नेह करती थीं. उनके अंदर एक आत्मविश्वास था. वह जो भी काम करती थीं, बड़े ही हिम्मत से करती थीं.'

सुषमा स्वराज को याद करते हुए वह रो पड़ीं. उन्होंने कहा कि हम सांसदों को वह शिक्षा देती रहती थीं. साथ ही उन्होंने कहा कि वह काफी मदद करती थीं, जिसका वर्णन करना असंभव है.

ज्ञात हो कि पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का मंगलवार रात एम्स में निधन हो गया. वह 67 साल की थीं. सुषमा को दिल का दौरा पड़ने के बाद एम्स में भर्ती कराया गया था, लेकिन कुछ ही देर बार उनका निधन हो गया. उन्होंने अपने अंतिम ट्वीट में कश्मीर पर सरकार के कदम के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी थी. उन्होंने कहा था कि वह इस दिन का पूरे जीवनभर इंतजार कर रही थीं. सुषमा ने पिछला लोकसभा चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था.

अंतिम दर्शन के लिए दिल्ली में उनके आवास पर नेताओं का तांता लगा हुआ है. दिन में करीब 12 बजे सुषमा स्वराज के पार्थिव शरीर को बीजेपी मुख्यालय ले जाया जाएगा.

लाइव टीवी देखें-: