दिल्ली/पटना: बीजेपी के वरिष्ठ नेता रविंद्र किशोर सिन्हा ने सांसद निधि योजना से एक करोड़ रुपए प्रधानमंत्री राहत कोष में दिया. इसके साथ ही आर के सिन्हा ने 1 माह की तनख्वाह भी प्रधानमंत्री राहत कोष को सौंपी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसके अलावा उन्होंने लोगों से घर में रहकर कोरोना से लड़ने की अपील भी की. राज्यसभा सांसद आरके सिन्हा ने बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे से बातचीत भी की. 


आर के सिन्हा ने उन जिलों में वेंटिलेटर उपलब्ध कराने की अनुमति मांगी जहां फिलहाल वेंटिलेटर की सुविधा उपलब्ध नहीं है.
एसआईएस सिक्योरिटी के संस्थापक और राज्यसभा सांसद आरके सिन्हा ने इसके अलावा सबसे कोरोना संक्रमण को देखते हुए सजग रहने की अपील भी की.


सरकार से अनुमति मिलने के साथ जिन जगहों पर वेंटिलेटर की सुविधा उपलब्ध नहीं वहां एसआईएस उपलब्ध कराएगी. बता दें कि अब तक बिहार में कई सांसद-विधायकों ने मुख्यमंत्री राहत कोष और प्रधानमंत्री राहत कोष में सहायता राशि जमा किए हैं.