LJP के तेवर पर बोली BJP- अपनों के शिकायत और उम्मीद करने में कुछ गलत नहीं
Advertisement

LJP के तेवर पर बोली BJP- अपनों के शिकायत और उम्मीद करने में कुछ गलत नहीं

सीटों के तालमेल को लेकर शाहनवाज़ हुसैन ने कहा कि जब दिल मिले हैं तो दोस्ती में कम ज्यादा मायने नहीं रखता है. जल्द ही वस्तुस्थिति सामने आ जाएगी.

LJP के तेवर पर बोली BJP- अपनों के शिकायत और उम्मीद करने में कुछ गलत नहीं.

पटना: बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने विधानसभा चुनाव से पहले विपक्ष पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि जो कमांडर होता है उसके नेतृत्व में लड़ाई लड़ी जाती है. देश में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए के सारे दल एकजुट हुए हैं और लड़ाई लड़ी गई है. बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ा जा रहा है.

बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार बहुत ही शालीन और विकास करने वाले व्यक्ति हैं जिनके ऊपर कोई दाग नहीं है. ऐसे व्यक्ति यदि बिहार को मुख्यमंत्री के तौर पर मिले हैं तो यह हम सब का सौभाग्य है.

सीटों के तालमेल को लेकर शाहनवाज़ हुसैन ने कहा कि जब दिल मिले हैं तो दोस्ती में कम ज्यादा मायने नहीं रखता है. जल्द ही वस्तुस्थिति सामने आ जाएगी.

वही, एलजेपी के बयानों को लेकर शाहनवाज़ हुसैन ने कहा कि जो काम करता है उसी से शिकायत भी होती है और उम्मीद भी. घर में भी चार भाईयों में सबसे ज्यादा काम करने वाले से ही उम्मीद और शिकायत होती है. इसमें गलत कुछ नहीं है. यह लोकतंत्र की खूबसूरती है.