BJP प्रवक्ता ने दिखाया जेडीयू को आईना, कहा- सांसदों का टिकट काट 17 सीटें दी
Advertisement

BJP प्रवक्ता ने दिखाया जेडीयू को आईना, कहा- सांसदों का टिकट काट 17 सीटें दी

बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि अभी भले ही जेडीयू सरकार में शामिल नहीं हो, लेकिन 2-4 महीने में शामिल हो जाएगी. 

बिहार बीजेपी प्रवक्ता.

पटना : भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रवक्ता अजीत चौधरी ने जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) को आईना दिखाया है. उन्होंने कहा कि पूरे बिहार को यह पता है कि 2014 के लोकसभा चुनाव में जेडीयू के पास महज दो सीटें थी. बीजेपी ने हर चीजों से समझौता किया. अपने सांसदों का टिकट काटा. बराबर-बराबर में सीटों का वितरण किया. इस लोकसभा चुनाव में एनडीए चुनाव लड़ी और जीत हुई.

बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि मंत्रिमंडल का गठन पूरी तरह से प्रधानमंत्री के अधिकार क्षेत्र की बात है. राष्ट्रीय परिपेक्ष में मंत्रिमंडल का गठन होता है.

बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि अभी भले ही जेडीयू सरकार में शामिल नहीं हो, लेकिन 2-4 महीने में शामिल हो जाएगी. उन्होंने कहा कि 2014 में बीजेपी 282 सीटों पर थी. इस लोकसभा चुनाव में 303 सीटें जीती है. बिहार में 2014 में बीजेपी के 22 सांसद थे, लेकिन इस बार 17. वहीं, जेडयू 2 सीटों पर थी. इस चुनाव में उनके 16 सांसद चुनाव जीते.

ज्ञात हो कि सिर्फ एक सीट मिलने से नाराज जेडीयू गुरुवार को शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं हुई. नीतीश कुमार का कहना है कि हमें सांकतिक हिस्सेदारी मंजूर नहीं है.