मुंगेर: बिहार के मुंगेर में केंद्रीय स्वास्थ राज्य मंत्री अश्वनी चौबे ने कहा बीजेपी महाराष्ट्र में सही समय में बहुमत साबित कर देगी. महाराष्ट्र के मुद्दे पर उन्होंने कांग्रेस और शिवसेना पर अपनी भड़ास निकाली कहा कि शिव सेना ने जिस प्रकार का खेल किया उससे महाराष्ट्र की जनता काफी नाराज है जिसके कारण वंहा राष्टपति शासन लगाना पड़ा.
उन्होंने कहा कि महराष्ट्र विधानसभा चुनाव हुआ में जनता ने बीजेपी गठबंधन को सरकार बनाने के लिए भारी बहुमत दिया था. उन्होंने कहा कि महराष्ट्र में एक स्थिर सरकार चाहिए और अमित शाह के नेतृत्व में बन गई है.
उन्होंने कहा कि जब वोटिंग का समय आयेगा तो वर्तमान सरकार बहुमत सदन में पेश करेगी. उन्होंने साथ ही शिवसेना के संजय राउत के बयान पर कहा कि उन्होंने महराष्ट्र में अजीब की स्थिति ला दी गयी थी और शिवेशेना ने कांग्रेस को बैलून बना दिया और बेलून बना कर उद्धव ठाकरे को मुख्यमंत्री बना दिया.