पटना: आज भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) का 55वां जन्मदिन है.
इस मौके पर पूरे देश में बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. वहीं, बिहार की राजधानी पटना में भी बीजेपी कार्यकर्ताओं ने अमित शाह के जन्मदिन के मौके पर हवन पूजन का आयोजन किया.
बीजेपी नेताओं ने बोरिंग रोड चौराहा पर हवन किया और शाह के स्वास्थ्य, सबल और दीर्घायु होने की कामना की.
वहीं, बिहार के डिप्टी सीएम और बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी (Sushil Modi) ने भी ट्वीट कर अमित शाह को बधाई दी.
सुशील मोदी ने लिखा, 'अद्भुत रणनीतिकार, उत्कृष्ट संगठनकर्ता, अपने कुशल नेतृत्व में भाजपा को नित नई ऊंचाइयों पर पहुचाने वाले देश के यशश्वी गृहमंत्री श्री अमित शाह जी को जन्मदिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं.'
अद्भुत रणनीतिकार, उत्कृष्ट संगठनकर्ता, अपने कुशल नेतृत्व में भाजपा को नित नई ऊंचाइयों पर पहुचाने वाले देश के यशश्वी गृहमंत्री श्री अमित शाह जी को जन्मदिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। pic.twitter.com/KLUGp5AGut
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) October 22, 2019
आपको बता दें कि अमित शाह का जन्म 22 अक्टूबर 1964 को मुंबई में हुआ था. उनका पूरा नाम अमिताभ अनिलचंद्र शाह (Amitabh Anilchandra Shah) है.
शाह अपने कॉलेज की दिनों से ही एबीवीपी (ABVP) और आरएसएस (RSS) से जुड़ गए थे. इसके बाद वह जल्द ही बीजेपी में शामिल हो गए.
उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) का सबसे करीबी माना जाता है. शाह पहली बार गुजरात में विधायक चुने गए थे और इसके बाद उन्हें गृह राज्य मंत्री बनाया गया.
फिर 2014 के लोकसभा चुनाव पूर्व उन्हें पार्टी का महासचिव और उत्तर प्रदेश जैसे महत्वपूर्ण राज्य का प्रभारी बनाया गया.
शाह के नेतृत्व में बीजेपी ने यूपी में बंपर सफलता हासिल की और एनडीए को राज्य में 80 में से 73 सीटों पर जीत मिली.
लोकसभा चुनाव के बाद उन्हें पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बना दिया गया. शाह के नेतृत्व में बीजेपी ने अप्रत्याशित सफलता हासिल की और कई राज्यों में अपनी सरकार बनाई. जिसमें त्रिपुरा, जम्मू-कश्मीर, असम और मणिपुर जैसे अहम राज्य शामिल हैं, जहां बीजेपी ने पहली बार सरकार बनाई.
इसके साथी ही बीजेपी को 2019 के लोकसभा चुनाव में भी विशाल जीत हासिल हुई और पार्टी ने दोबारा पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई और उसे 303 सीट हासिल हुई.
लोकसभा चुनाव के बाद अमित शाह को केंद्रीय गृह मंत्री जैसे महत्वपूर्ण पद सौंपा गया. शाह संगठन के कुशल और चतुर रणनीतिकार माने जाते हैं.
अमित शाह 2017 में गुजरात से राजसभा के लिए चुने गए थे. लेकिन 2019 के लोकसभा चुनाव में वह गांधीनगर सीट से सांसद चुने गए हैं.