बिहार: बीजेपी लोगों के बीच लेकर जाएगी अनुच्छेद 370 की उपलब्धि, चलाएंगे अभियान
Advertisement

बिहार: बीजेपी लोगों के बीच लेकर जाएगी अनुच्छेद 370 की उपलब्धि, चलाएंगे अभियान

बिहार बीजेपी मुख्यालय में बुधवार को दो राज्यस्तरीय कार्यशाला आयोजित की गई. पहली कार्यशाला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर को सेवा सप्ताह के रुप में, 14 सितंबर से 20 सितंबर तक मनाने को लेकर आयोजित की गई.

 नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर को सेवा सप्ताह के रुप में मनाया जाएगा.

पटना: बिहार के पटना स्थित बीजेपी कार्यालय में धारा 370 को हटाने के बाद आम लोगो तक बातों को पहुंचाने के लिए पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ कार्यशाला आयोजित की गई. वहीं, एक और बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को सेवा सप्ताह के रूप में मनाने के लिए कार्ययोजना तैयार की गई. 

बिहार बीजेपी मुख्यालय में बुधवार को दो राज्यस्तरीय कार्यशाला आयोजित की गई. पहली कार्यशाला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर को सेवा सप्ताह के रुप में, 14 सितंबर से 20 सितंबर तक मनाने को लेकर आयोजित की गई.

 

इस कार्यशाला में सेवा सप्ताह के लिए बनाये गए सभी जिला संयोजक, सह संयोजक ने भाग लिया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर बीजेपी की राष्ट्रीय मंत्री सुधा यादव ने बताया कि इस अभियान के तहत पार्टी सेवा और स्वच्छता से जुड़ा कार्यक्रम मंडल और बूथ स्तर पर आयोजित करेगी.

उन्होंने इसके लिए पार्टी के नेता-कार्यकर्ता रक्त दान शिविर, स्वास्थ्य परिक्षण शिविर, आंखों की जांच ऑपरेशन शिविर, अनाथालय और वृद्धा आश्रम जाकर मरीजों एवं जरुरतमंदो के बीच सेवा कार्य करेंगे, किस तरह से अभियान चलाना है जानकारी उपस्थित दी गई.  

दूसरी कार्यशाला 30 सितंबर, 2019 तक बीजेपी द्वारा चलाये जा रहे 370 धारा पर राष्ट्रव्यापी जनजागरुकता अभियान को लेकर अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में हुई जिसमें इस कार्यक्रम के लिए बनाये गए सभी जिला और विधानसभा के संयोजक, सह संयोजक शामिल हुए. बिहार में इस कार्यक्रम के संयोजक बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष सह विधायक मिथिलेश तिवारी एवं प्रदेश मंत्री राजेश वर्मा को बनाया गया है.