सीतामढ़ी: सुशील कुमार मोदी को दिखाए गए काले झंडे, काफिले पर फेंकी गई स्याही
Advertisement

सीतामढ़ी: सुशील कुमार मोदी को दिखाए गए काले झंडे, काफिले पर फेंकी गई स्याही

सीतामढ़ी के जानकी स्थान के पास इस घटना को अंजाम दिया गया. सभी सुशील मोदी वापस जाओ के नारे लगा रहे थे 

सीतामढ़ी में उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी को काला झंडा दिखाया गया.

सीतामढ़ी: गोपालगंज में स्मृति ईरानी को काला झंडा दिखाने के बाद बिहार के सीतामढ़ी में उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी को काला झंडा दिखाया गया और उनकी गाड़ी पर स्याही भी फेंकी गई. मिली जानकारी के अनुसार सवर्ण सेना से जुड़े लोगों ने उन्हें काले झंडे दिखाए. 

सीतामढ़ी के जानकी स्थान के पास इस घटना को अंजाम दिया गया. सभी सुशील मोदी वापस जाओ के नारे लगा रहे थे और एससी-एसटी एक्ट वापस लेने की मांग कर रहे थे. आपको बता दें कि इसके सुशील कुमार मोदी का बिहार के दरभंगा में भी विरोध किया गया था. 

इतना ही नहीं सीतामढ़ी दौरे के दौरान सुशील कुमार मोदी के काफिले पर स्याही भी फेंकी गई. यह पहला मौका नहीं है जब बिहार में नेताओं को विरोध का सामना करना पड़ा. कुछ दिनों पहले गोपालगंज दौरे पर आई केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को भी काला झंडा दिखाया गया और उनका विरोध किया था. 

साथ ही पहले भी मनोज तिवारी, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय, अश्विनी चौबे सहित कई नेताओं को विरोध-प्रर्दशन का सामना करना पड़ा है. दरअसल सवर्ण समाज एससी-एसटी एक्ट के खिलाफ है और इसलिए लगातार सवर्ण समाज द्वारा विरोध प्रर्दशन किया जा रहा है. 

ये भी देखे