जॉनी लीवर अपनी शानदार कॉमेडी और एक्टिंग के जरिए लाखों लोगों के दिलों पर राज करते हैं. अब जॉनी लीवर की बेटी जैमी लीवर (Jamie Lever) अपनी कॉमेडी के कारण लगातार फैंस कैा दिल जीत रही हैं. जैमी लीवर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, इस वीडियो में वह टोनी कक्कड़ के गाने का मजाक उड़ा रही हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: बॉलीवुड के मशहूर कॉमेडियन जॉनी लीवर (Johnny Lever) किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. लाखों लोगों के पसंदीदा कॉमेडियन जॉनी लीवर (Johnny Lever) की बेटी जैमी लीवर (Jamie Lever) भी काफी सुर्खियों में रहती हैं. जैमी लीवर का एक वीडियो इंटरनेट पर धमाल मचा रहा है. जैमी सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने के साथ-साथ अपनी वीडियो और कॉमेडी की वजह से अकसर लाइमलाइट में भी रहती हैं.
इंस्टाग्राम पर शेयर किया मजाकिया वीडियो
हाल ही में जैमी लीवर (Jamie Lever) ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वो आशा भोंसले (Asha Bhosle) की मिमिक्री कर रही हैं और टोनी कक्कड़ के लेटेस्ट सॉन्ग बूटी शेक का मजाक बना रही हैं. फैंस उनकी एक्टिंग को काफी पसंद कर रहे हैं साथ ही वीडियो में खूब रिएक्शन दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें- श्रद्धा कपूर के लिए आखिर क्यों खास है उनकी यह लेटेस्ट फोटो
उड़ाया टोनी कक्कड़ के गाने का मजाक
जैमी लीवर (Jamie Lever) ने इस जबरदस्त वीडियो में बोल रही हैं 'यह कौन सा शेक है...' इस वीडियो में जैमी लीवर आशा भोंसले बनकर पूछ रही हैं कि टोनी कक्कड़ का जो नया सॉन्ग 'बूटी शेक' आया है, यह क्या होता है क्योंकि उन्होंने प्रोटीन शेक तो सुना है यह कौन सा शेक है. बैकग्राउंड में टोनी का बूटी शेक गाना भी चल रहा है.
ये भी पढ़ें- Zareen Khan बनना चाहती थीं डॉक्टर, आज फिल्मों में दौड़ा रहीं बुलेट
वर्कफ्रंट
फैंस को वीडियो काफी पसंद आ रहा है. इस वीडियो को अभी तक 6 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. इस वीडियो में जैमी की एक्टिंग वाकई तारीफ के लायक है. जैमी वीडियो में जबरदस्त एक्सप्रेशंस देती नजर आ रही हैं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो जेमी लीवर (Jamie Lever) ने करियर की शुरुआत 2012 में बतौर स्टैंडअप कॉमेडियन के तौर पर की थी. उन्होंने बॉलीवुड में 'किस किस को प्यार करूं' और 'हाउसफुल 4' जैसी फिल्मों में काम किया है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.