डीआईजी ने कहा कि दो पक्षों के बीच जमीनी विवाद को लेकर बीती रात हुई गोलीबारी के मामले में तीन लोगो की हत्या हो गई है. जिसे लेकर दोनों पक्षों द्वारा दिए गए आवेदन पर पुलिस द्वारा प्रथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है.
Trending Photos
Munger: बिहार में अपराध का ग्राफ कमने का नाम ही नहीं ले रहा है. कभी लूट, तो कभी रंगदारी, तो कभी जमीनी विवाद .इन सब मामलों में लोगों की जान जा रही है. ताजा उदाहरण है मुगेंर का,जहां जमीन से जुड़े एक मामले में तीन लोगों की जान चली गई है.
मामला क्या है?
दरअसल ,बीती रात मुंगेर जिले के कासिम बजार थाना क्षेत्र के मोकबिरा चांय टोला में छड़ सीमेंट के दुकान ओम ट्रेडर्स के मालिक ओम प्रकाश साह और रामानंद महतो के बीच 12 कट्ठा तीन धुर का जमीन विवाद चल रहा था. इसी को लेकर कल दोपहर में मारपीट हुई थी. जिसके बाद मामला तूल पकड़ा .कल ही इसी विवाद में देर रात दर्जनों राउंड चली. गोलीबारी का नतीजा देखिए ,इसमें एक बेकसूर समेत तीन लोगों की जान चली गई .मौत के बाद देर रात सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्तपताल लाया गया .
डीआईजी शफीउल हक ने की पीड़ितों से मुलाकात आज सुबह पोस्टमार्टम के बाद डीआईजी शफीउल हक ने सदर अस्तपताल पहुंचकर मृतकों के परिजनों से बात की. डीआईजी ने मृतक जयजयराम साव की पुत्री प्रियंका कुमारी से पूछताछ की .पूछताछ के बाद उसके बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई.
गोलीबारी में एक बेकसूर की भी मौत
मृतकों में से एक 18 वर्षीय मजदूर सागर महतो मेदनी चौकी देवघरा का निवासी है .मृतक मजदूर सागर का भाई शैलेंद्र कुमार ने बताया कि उसका भाई मुखबिरा चायं टोला में मजदूरी करता था. जहां कल रात गांव में लगे नल के पास हाथ पाँव धो रहा था, इसी दौरान जमीन को लेकर दो पक्षों में गोलीबारी और मारपीट शुरू हो गयी. जिसमे गोली लगने से उसकी भाई की मौत हो गयी.
ये भी पढ़ें - Bhilwara: नेहरू विहार कॉलोनी में सैक्स रैकेट का भंडाफोड़, दलाल सहित 7 युवतियां Arrest
इस मामले में पुलिस का क्या है कहना
डीआईजी ने कहा कि दो पक्षों के बीच जमीनी विवाद को लेकर बीती रात हुई गोलीबारी के मामले में तीन लोगो की हत्या हो गई है. जिसे लेकर दोनों पक्षों द्वारा दिए गए आवेदन पर पुलिस द्वारा प्रथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है. वहीं इस मामले में पुलिस ने एक और प्रथामिकी दर्ज की है.
पीड़िता ने क्या कहा
मृतक जयजयराम की पुत्री ने बताया कि मामा ओमप्रकाश साह और रमानन्द महतो के बीच जमीन विवाद को लेकर, रामानन्द महतो के परिजन सहित कई लोग उसके घर आकर गोलीबारी करने लगे . हमने इस गोलीबारी की सूचना तूरंत ही पुलिस को दे दिया .उसके पिता जयजयराम साव ,भाई कुंदन साव के साथ मारपीट करते हुए घर में लूट पाट करने लगे .उन लोगों का दूस्साहस यहीं नहीं रूका ,उसके बाद वो लोग लड़की के पिता और भाई को पकड़कर बाहर ले गए और वंहा फरसा भाला और सरिया से पिटकर निर्मम तरीके से हत्या कर दिया. जबकि उसके और उसकी माँ सावत्री देवी के साथ भी मारपीट की. उसने बताया कि उसके पिता आईटीसी कर्मी थे. जबकि दो भाईयों में से एक भाई प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहा था, वहीं एक बड़ा भाई सेना का जवान है, जो जम्मू कश्मीर में पोस्टेड है.
वहीं सबसे बड़ा सवाल उठता है कि अगर जिला मुख्यालय से मात्र तीन किलोमीटर दूर इतनी बड़ी घटना हो जाती है ,तो पुलिस ने तुरंत कार्यवाही क्यों नहीं की