Jharkhand Accident: बोकारो में भीषण सड़क हादसा, तीन गाड़ियों में भिड़ंत, 6 की मौत, 4 घायल
Bokaro Road Accident: झारखंड के बोकारो में भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए. ये हादसा तीन गाड़ियों में भिड़ंत होने के वजह से हुआ है.
बोकारोः Bokaro Road Accident: झारखंड के बोकारो में भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए. ये घटना कसमार थाना क्षेत्र के दांतू के पास हुई है. बोकारो में हाइवा, ट्रैक्टर के बीच टक्कर हो गई. जिसके बाद गोबर लदा ट्रैक्टर के चालक जितेंद्र नायक दूर जा गिरा. वहीं ट्रैक्टर पर सवार मजदूर गोबर में दब गए. उसे बाहर निकाला गया. तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.
वहीं इसी दौरान जाम लग गया, जहां तेज गति से आ रही बोलेरो ने भी जोरदार टक्कर मार दी. बोलेरो में सवार चार लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. बोलेरो में सवार चार लोग घटनास्थल पर ही मौत और कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को बोलेरो से निकाला जा रहा है और इलाज के लिए जैनामोड़ रेफरल हॉस्पिटल भेजने की तैयारी चल रही है.
यह भी पढ़ें- BPSC शिक्षक का पकड़ौआ विवाह, 4 साल से था अफेयर, टीचर बनने के बाद शादी से किया इनकार
घटना के बाद बोकारो रामगढ़ मुख मार्ग गाड़ियों की लंबी कतार लग गई है. घटना के सूचना मिलते ही कसमार पुलिस मौके पर पहुंची. सड़क दुर्घटना में शव को निकालने में जुटी हुई है. सभी बोलेरो सवार रामगढ़ के गोला का रहने वाले थे. जो चंद्रपुर से मुंडन कार्यक्रम में हिस्सा लेकर रामगढ़ जा रहे थे. सभी एक ही परिवार के बताए जा रहे है. बोलेरो में 8 लोग सवार थे. तीन की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. उन्हें रेफर किया गया है.
इनपुट- मृत्युंजय मिश्रा
यह भी पढ़ें- झारखंड के चाकुलिया इलाके के कई गांवों में 'जीनत' का खौफ, 'कर्फ्यू' जैसे हालात
झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी । झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!