BPSC Result 2021: बीपीएससी ने 66वीं संयुक्त (प्री) के परिणाम किए घोषित, 8,997 अभ्यर्थी हुए सफल
Advertisement

BPSC Result 2021: बीपीएससी ने 66वीं संयुक्त (प्री) के परिणाम किए घोषित, 8,997 अभ्यर्थी हुए सफल

BPSC 66th Result: जानकारी के अनुसार, प्रारंभिक परीक्षा में 8 हजार 997 अभ्यर्थी सफल हुए हैं. कुल 2 लाख 80 हजार 882 छात्र-छात्राए परीक्षा में शामिल हुए थे.

 बीपीएससी ने 66वीं संयुक्त (प्री) के परिणाम किए घोषित. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Patna: बिहार लोक सेवा आयोग (Bihar Public Service Commission) ने 66वीं संयुक्त (प्रारंभिक) के परिणाम घोषित कर दिया है. जानकारी के अनुसार, प्रारंभिक परीक्षा में 8 हजार 997 अभ्यर्थी सफल हुए हैं. कुल 2 लाख 80 हजार 882 छात्र-छात्राए परीक्षा में शामिल हुए थे.

BPSC को अलग-अलग विभाग के 691 पदों पर बहाली करनी है. इसमें अनारक्षित कोटे के 3 हजार 497 अभ्यर्थी सफल हुए हैं. जबकि EWS कोटे के 902 अभ्यर्थी, अनुसूचित जाति (Scheduled Caste कोटे से  1503 अभ्यर्थी, पिछड़ा वर्ग (Backward Class) कोटे में 1119 अभ्यर्थी सफल हुए हैं. 

अत्यंत पिछड़ा वर्ग (Extremely Backward Class) में 1,586 पिछड़े वर्ग की महिला में 232 उम्मीदवार सफल हुए हैं. बिहार के भूतपूर्व स्वन्तत्रता सेनानी के रिश्तेदार कोटे में 135 उम्मीदवार सफल घोषित हुए हैं. अब सफल अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे और इस दौर में सफल उम्मीदवार इंटरव्यू के लिए बुलायए जाएंगे.

जानकारी के अनुसार, बीपीएससी ने  27 दिसंबर 2020 को 66वीं संयुक्त (प्रारंभिक) परीक्षा का आयोजन किया था. परीक्षा बिहार के 35 जिलों के 888 परीक्षा केंद्रों पर हुई थी. अब लिखित परीक्षा की तारीख बीपीएससी घोषित करेगा. अभ्यर्थी यहां अपना परीक्षा परीणाम चेक कर सकते हैं- www.bpsc.bih.nic.in