पटना एम्स में नर्सिंग स्टाफ-कर्मियों के हड़ताल पर लगी ब्रेक, मान ली गई मांगें
Advertisement

पटना एम्स में नर्सिंग स्टाफ-कर्मियों के हड़ताल पर लगी ब्रेक, मान ली गई मांगें

स्वास्थ्यकर्मी अब काम पर लौट आएं हैं. कल से यह लोग वेतन वृद्धि और कोरोना होने पर एम्स में इलाज की मांग को लेकर  हड़ताल पर थे और हंगामा भी किया था. 

पटना एम्स में नर्सिंग स्टाफ-कर्मियों के हड़ताल पर लगी ब्रेक, मान ली गई मांगें.

पटना: बिहार में कोरोना का कहर जारी है और वही दूसरी ओर स्वास्थ्यकर्मी अपनी ड्यूटी बजाने से कतरा रहे हैं. कारण कि उन्हें उनका वेतन समय से नहीं मिल पा रहा है या फिर कम वेतन मिल रहा है. पटना एम्स के नर्सिंग और एम्स के कर्मियों के साथ सफाईकर्मियों का हड़ताल आज आश्वासन के बाद समाप्त हो गया है.

स्वास्थ्यकर्मी अब काम पर लौट आएं हैं. कल से यह लोग वेतन वृद्धि और कोरोना होने पर एम्स में इलाज की मांग को लेकर  हड़ताल पर थे और हंगामा भी किया था. 

हालांकि इनके हड़ताल की वजह से पटना एम्स में इलाज की प्रक्रिया धीमी हो गई थी. पटना एम्स के अधीक्षक डॉ सीएम सिंह ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि मामूली मांगों को लेकर हड़ताल पर थे. वेतन वृद्धि होने की मांग पहले ही पूरी हो चुकी है.

उन्होंने कहा कि हड़ताल करने वाले कि जोमंगें थे उसमे से कोई खास नहीं था. कल कर्मियों का गतिरोध था, उनकी मांगे पूरी हो गई है. इसलिए सभी कर्मी वापस आ गए हैं. 

गौरतलब है कि कल पटना एम्स में हड़ताल करने वाले लागभग 400 स्टाफ पटना एम्स के गेट पर आकर खड़े हो गए थे और अपनी मांगों को पूरा करने की मांग कर रहें हैं.