BSEB ने किया मैट्रिक और इंटर परीक्षा के तारीखों का ऐलान, अगले साल होगा एग्जाम
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने एग्जाम कैलेंडर जारी किया है. जिसमें अगले साल होने वाले मैट्रिक और इंटर की परीक्षा की तारीखों की घोषणा की गई है.
Trending Photos
)
पटनाः बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने एग्जाम कैलेंडर जारी किया है. जिसमें अगले साल होने वाले मैट्रिक और इंटर की परीक्षा की तारीखों की घोषणा की गई है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने तारीखों की घोषणा की साथ ही मैट्रिक और इंटर की परीक्षा के फ़ॉर्म भरने की तारीख की भी घोषणा की गई है.
बिहार विद्यालय परीक्षा की तरफ से गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस किया गया. जिसमें परीक्षा की तिथियों की जानकारी दी गई. समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा कि, संभवत बिहार बोर्ड भारत में इकलौता बोर्ड है जहां इतनी जल्दी परीक्षा तिथियों का ऐलान हुआ है.
इसके साथ ही सिमुलतला आवासीय विद्यालय में भी प्रवेश परीक्षा के लिए तारीखों का ऐलान हुआ. बीएसईबी की तरफ से घोषित तिथियों के बाद अब छात्रों के सामने परीक्षा की तैयारी का ज्यादा समय मिल जाएगा. और उन्हें पता होगा की उनके पास तैयारी के लिए कितना टाइम है.
बिहार में पहले परीक्षा की तारीखों को लेकर छात्र काफी मायूष दिखते थे. उन्हें परीक्षा के अंतिम क्षण में जाकर तारीख मिलते थे. जिसके बाद उनपर पढ़ाई का दवाब काफी बढ़ जाता था. लेकिन अब पहले तारीखों के ऐलान से शायद बच्चों के ऊपर दवाब कम जरूर होगा.
मैट्रिक परीक्षा 2020 की तारीख
मैट्रिक परीक्षा के लिए ऑनलाइन फॉर्म और शुल्क जमा करने की तारीख- 1 जुलाई से लेकर 10 जुलाई 2019 तक
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और शुल्क जमा करने की तारीख- 20 जून से लेकर 30 जून तक
मैट्रिक की परीक्षा के प्रैक्टिकल 20 जनवरी 2020 से लेकर 22 जनवरी 2020 तक
मैट्रिक की परीक्षा 17 फरवरी 2020 से लेकर 25 फरवरी 2020 तक
2020 इंटर परीक्षा की तारीख
इंटर की परीक्षा के लिए ऑनलाइन परीक्षा आवेदन और फीस की तारीख- 29 जून से 8 जुलाई तक
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और फीस जमा करने की तारीख- 1 अगस्त से 16 अगस्त 2019 तक
इंटर की प्रैक्टिकल परीक्षा 10 जनवरी से 21 जनवरी 2020 तक
इंटर की परीक्षा 3 फरवरी 2020 से 13 फरवरी 2020 तक
समिति ने डिप्लोमा इन एलेमेंट्री एजुकेशन यानि डीएलएड के पहले और दूसरे वर्ष की परीक्षा तारीखों का ऐलान किया. जिसके अनुसार परीक्षा 26 मई 2020 से लेकर 30 मई 2020 तक होगी
सिमुलतला आवासीय विद्यालय जमुई में मुख्य प्रवेश परीक्षा 30 नवंबर 2019 को होगी.