BSEB Results 2018 : 14 मई को आएगा 12वीं का रिजल्ट, जून में घोषित होंगे 10वीं के परिणाम
Advertisement

BSEB Results 2018 : 14 मई को आएगा 12वीं का रिजल्ट, जून में घोषित होंगे 10वीं के परिणाम

बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जिन छात्रों को रिजल्ट देखने में परेशानी हो रही है वह indiaresults.com पर भी अपना रिजल्ट देख पाएंगे.

BSEB Results 2018 : 14 मई को आएगा 12वीं का रिजल्ट, जून में घोषित होंगे 10वीं के परिणाम

पटना : बिहार स्कूल एजुकेशन बोर्ड (BSEB) 10वीं कक्षा के परिणामों को 10 से 15 जून के बीच जारी कर सकता है. जबकि 12वीं कक्षा के परिणाम 12 मई को घोषित किए जाएंगे. परीक्षा देने वाले सभी स्टूडेंट्स बिहार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट biharboard.ac.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. बोर्ड ने उन सभी मीडिया रिपोर्ट्स को खारिज किया है, जिनमें लिखा गया था कि बोर्ड 10 मई को 10वीं कक्षा के परिणाम घोषित करने वाला है. 

इस बार जल्दी जारी होंगे रिजल्ट
बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि पिछले साल 2017 में बोर्ड ने 30 मई को 12वीं कक्षा और 22 जून को 10वीं कक्षा के परिणामों की घोषणा की थी, लेकिन इस बार रिजल्ट जल्दी आने की उम्मीद है. उन्होंने यह भी बताया कि बोर्ड एक विशेष पैनल का गठन करने में जुटा हुआ है, जो इस साल टॉप 20 में शामिल होने वाले सभी विद्यार्थियों को फिजिकल वेरिफिकेशन करेगा. 

दोबारा चैक होगी टॉपर्स की कॉपी
आनंद किशोर का कहना है कि 12वीं में हर संकाय में टॉप करने वाले 10 और 10वीं कक्षा में टॉप करने वाले 20 विद्यार्थियों की कॉपी दोबारा चैक की जाएगी. बता दें कि पिछले साल बिहार में टॉप करने वाले छात्रों की कॉपी जब चैक हुई थी तो उसमें कई सारी खामियां पाई गई थी. चैकिंग के दौरान ढिलाई बरतने के कारण उस वक्त बिहार बोर्ड की काफी किरकिरी हुई थी, जिसके कारण इस बार बोर्ड किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरतना चाह रहा है. 

यहां भी देखे जा सकेंगे रिजल्ट
बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जिन छात्रों को रिजल्ट देखने में परेशानी हो रही है वह indiaresults.com पर भी अपना रिजल्ट देख पाएंगे. इस साल बोर्ड में 17.70 लाख बच्चों ने 10वीं, 12.80 बच्चों ने 12वीं कक्षा के पेपर दिए हैं.