बिहार: राज्यपाल के संबोधन के साथ बजट सत्र शुरू, विपक्ष ने CAA-NRC को लेकर किया हंगामा
Advertisement

बिहार: राज्यपाल के संबोधन के साथ बजट सत्र शुरू, विपक्ष ने CAA-NRC को लेकर किया हंगामा

राज्यपाल फागू चौहान के संबोधन के साथ बजट सत्र की शुरुआत हुई. वहीं, सत्र के पहले ही दिन विपक्ष ने विधानसभा में जमकर हंगामा किया.

सत्र के पहले ही दिन विपक्ष ने विधानसभा में जमकर हंगामा किया.

पटना: बिहार विधानमंडल का बजट सत्र शुरू हो चुका है. राज्यपाल फागू चौहान के संबोधन के साथ बजट सत्र की शुरुआत हुई. वहीं, सत्र के पहले ही दिन विपक्ष ने विधानसभा में जमकर हंगामा किया.

आरजेडी विधायकों ने सीएए, एनआरसी और रोजगार के मुद्दे पर प्रदर्शन किया. साथ ही सभी ने लोगों के साथ धोखाधड़ी नहीं करने की भी मांग की. सीपीआई विधायकों का भी विधानसभा पोर्टिको में प्रदर्शन किया.

सभी विधायकों ने एनपीआर एनआरसी और सीएए के खिलाफ प्रदर्शन किया है. सभी विधायक कल राजभवन में मार्च भी करेंगे . सभी ने एक सुर में नीतीश कुमार से अपनी नीति स्प्ष्ट करने की मांग की है.

साथ ही आपको बता दें कि राज्यपाल ने भी अपने संबोधन में कई बड़ी बातें की. उन्होंने अपने संबोधन में बिहार में क्राइम पर भी बात की. उन्होंने कहा कि बिहार में अपराध का आंकड़ा राष्ट्रीय औसत से कम है. अपराध के मामले में बिहार देश मे 23वें स्थान पर है. बेहतर पुलिसिंग का इंतजाम किया जा रहा, 45 एसडीपीओ की नियुक्ति हो रही है.

साथ ही उन्होंने कहा कि 11 नए मेडिकल कॉलेज खोलने पर काम चल रहा है. औसत 84 फीसदी बच्चों का टीकाकरण किया जा रहा है. निर्माण के साथ अब मेंटेनेंस की व्यवस्था की जा रही है. पटना को जलजमाव से मुक्ति दिलाने के लिए अल्प और दीर्घकालिक योजना पर काम हो रहा है.