स्लीपर बस होने के कारण ऊपर सो रहे कई यात्री नहीं निकल पाए और उनकी मौत हो गई तो कई यात्री शीशा तोड़कर निकलने में सफल रहे.
Trending Photos
पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. मुजफ्फरपुर से सिलीगुड़ी जा रही स्लीपर बस पूर्णिया डिवाइडर से टकरा गई. बस के डिवाइडर में टकराते ही बस के टैंकर में आग लगने से लगभग दो दर्जन लोग झुलस गए.
घटना के वक्त बस के अंदर यात्री सो रहे थे. वहीं, स्लीपर बस होने के कारण ऊपर सो रहे कई यात्री नहीं निकल पाए और उनकी मौत हो गई तो कई यात्री शीशा तोड़कर निकलने में सफल रहे. यात्रियों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए हैं. वहीं, एसपी ने एक शख्स की मौत की पुष्टि की है.
वहीं, बस में आग लगने के बाद स्थानीय लोगों ने भी बस के शीशे तोड़कर लोगों को बस से बाहर निकाला. सभी घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया गया है. घायलों के मुताबिक यह करीब रात तीन बजे की घटना है. एसपी ने मौके का मुआयना किया.