जज्बे को सलाम, घुटने तक पानी में खड़े होकर बक्सर में छात्रों ने फहराया तिरंगा
Advertisement

जज्बे को सलाम, घुटने तक पानी में खड़े होकर बक्सर में छात्रों ने फहराया तिरंगा

स्कूल की स्थिति बेहद खराब थी लेकिन स्कूल प्रशासन ने फैसला किया कि स्कूल में स्वतंत्रता दिवस हर हाल में मनाया जाएगा. 

यह बक्सर के डॉ.बी.आर अम्बेदकर गवर्मेंट हाई स्कूल की तस्वीर है.

बक्सर: पूरे देश में 72वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया रहा है. बिहार के भी सभी जिलों में स्वतंत्रता दिवस का जश्न एक दिन पहले से ही शुरू हो गया. वहीं बक्सर में भी 15 अगस्त के अवसर पर ध्वजारोहन के लिए सरकारी दफ्तर से लेकर किला मैदान तक लाखों रूपए खर्च किए गए.

बक्सर में ध्वजारोहन के लिए लाखों रुपए जरूर खर्च किए गए लेकन बक्सर में हीं एक स्कूल ऐसा भी है जहां बच्चों ने पानी में खड़े होकर तिरंगे को सलामी दी. 

बक्सर के डॉ.बी.आर अम्बेदकर गवर्मेंट हाई स्कूल के हेडमास्टर से लेकर स्कूल के छात्र तक देश के सम्मान में घुटने तक पानी में खड़ा होकर झंडा फहराया. स्कूल की स्थिति बेहद खराब थी लेकिन स्कूल प्रशासन ने फैसला किया कि स्कूल में स्वतंत्रता दिवस हर हाल में मनाया जाएगा. 

राज्य सरकार कुल बजट का 40 प्रतिशत स्कूल के रख-रखाव से लेकर शिक्षा पर खर्च किया जाता है उसके बाद भी कई स्कूल हैं जिनकी स्थिति बेहद खराब है.  डॉ.बी.आर अम्बेदकर गवर्मेंट हाई स्कूल का भी कुछ ऐसा ही हाल है.