मुजफ्फरपुर रेप कांड: सीबीआई को अब है झूलन की तलाश, खुल सकते हैं कई राज
Advertisement

मुजफ्फरपुर रेप कांड: सीबीआई को अब है झूलन की तलाश, खुल सकते हैं कई राज

 झूलन प्रात: कमल का ऑफिस संभालता था. इसके साथ ही वह ब्रजेश ठाकुर के एनजीओ के लिए भी काम करता था.

 झूलन के कई बड़े लोगों से संबंध की बात सामने आई है.

मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर रेप कांड मामले में हर दिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं. अब सीबीआई ब्रजेश ठाकुर के नजदीकी संजय उर्फ झूलन के बारे में पता चला है. झूलन प्रात: कमल का ऑफिस संभालता था. इसके साथ ही वह ब्रजेश ठाकुर के एनजीओ के लिए भी काम करता था.

पटना ऑफिस में छापेमारी के बाद झूलन की तलाश तेज हो गई है. माना जा रहा है कि झूलन के गिरफ्तार होने से कई राज और भी खुल सकते हैं क्योंकि झूलन के कई बड़े लोगों से संबंध की बात सामने आई है. फिलहाल सीबीआई की टीम को मुजफ्फरपुर मामले में झूलने के साथ कई और लोगों की तलाश है. 

सीबीआई ब्रजेश ठाकुर की राजदार मधु, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष दिलीप वर्मा, सेवा संकल्प एवं विकास समिति के सचिव रमेश कुमार और बालिका गृह में बच्चियों ने नीलम कुमारी का नाम लिया था जिसकी पुलिस तलाश कर रही है. 

मुजफ्फरपुर मामले में पुलिस एक के बाद एक लगातार छापेमारी कर रही है. हर दिन होने वाली कार्रवाई की समीक्षा भी की जा रही है. आपको बता दें कि कल मुजफ्फरपुर बालिका गृह मामले के मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर को शनिवार को पॉक्सो कोर्ट में पेश किया गया. ब्रजेश ठाकुर समेत सभी 10 आरोपियों की पेशी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए हुई. पेशी के दौरान ब्रजेश ठाकुर ने कोर्ट से अलग सेल की मांग की.

ब्रजेश ठाकुर ने स्याही फेंके जाने वाले प्रकरण का हवाला देते हुए कहा कि उन्हें खतरा है. इसलिए उन्हें अलग सेल में रखा जाए. लेकिन कोर्ट ने ब्रजेश ठाकुर की मांग को खारिज कर दिया. हालांकि पुलिस ने पिछली घटना को देखते हुए ब्रजेश ठाकुर के लिए खास सुरक्षा के इंतजाम की थी.