पटना: सीबीएसई ने 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. सीबीएसई के जारी किए गए रिजल्ट में एक बार फिर लड़कियों ने बाजी मार ली है. लड़कियों ने लड़कों को पछाड़ कर बोर्ड में सफलता हासिल की है. इस बार बिहार और झारखंड का रिजल्ट भी उम्दा रहा है. बिहार और झारखंड का सफलता प्रतिशत 90.69 रहा है.
सीबीएसई के 10वीं के घोषित नतीजों में 91.46 प्रतिशत छात्र सफल हुए हैं. तकरीबन 18 लाख 89 हजार छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे. सबसे बेहतर रिजल्ट दक्षिण भारत के तिरुअनंतपुरम का रहा है. तिरुअनंतपुरम में 99.28 फीसदी छात्र सफल रहे हैं.
मिली जानकारी के मुताबिक चेन्नई का रिजल्ट तिरुअनंतपुरम के बाद दूसरे स्थान पर रहा है. चेन्नई में 98.95 प्रतिशत छात्र सफल रहे हैं. बिहार में छात्रों का प्रदर्शन कमाल का रहा है. छात्रों का सफलता प्रतिशत भी बेहतर रहा है.
सीबीएसई के दसवीं के परिणाम में इंटरनेशनल स्कूल पटना का प्रदर्शन शानदार रहा है. सभी बच्चे सफल रहे हैं. शांभवी सिन्हा ने 98.2 फीसदी के साथ परीक्षा टॉप पर रहीं हैं तो वहीं 26 बच्चों को 80 फीसदी से ज्यादा अंक मिले हैं.
वही पटना के डीएवी राजवंशी नगर का प्रदर्शन भी उम्दा रहा है. आयुष प्रतीक ने 98.4 फीसदी अंक ला कर प्रथम स्थान हासिल किया है तो वहीं 104 छात्रों ने 90 फीसदी से ज्यादा अंक प्राप्त किए हैं. कुल 594 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी जिसमें से सभी सफल हुए हैं.
इससे पहले सीबीएसई ने 12वीं के रिजल्ट घोषित किए थे. उसमें भी छात्राओं का प्रदर्शन काफी बेहतर रहा था. बिहार में छात्रों का सफलता प्रतिशत 74 फीसदी रहा था. बिहार में सीबीएसई के लाखों छात्रों ने परीक्षा में भाग लिया था. उनका सफलता प्रतिशत 90 फीसदी रहा है.