रांची: शहीद विजय सोरेंग के परिवार को CCL-BCCL करेगा पौने दो करोड़ की मदद
एक विज्ञप्ति में कंपनी ने बताया है कि कल दोनों कंपनियों की विशेष बैठक में प्रबंध निदेशक गोपाल सिंह की अध्यक्षता में इस आशय का फैसला लिया गया.
Trending Photos
)
रांची: देश की अग्रणी कोयला कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड की सब्सिडियरी सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड एवं भारत कोकिंग कोल लिमिटेड ने पुलवामा के शहीद विजय सोरेंग के परिवार को पौने दो करोड़ रुपए की सहायता देने की घोषणा की है .
एक विज्ञप्ति में कंपनी ने बताया है कि कल दोनों कंपनियों की विशेष बैठक में प्रबंध निदेशक गोपाल सिंह की अध्यक्षता में इस आशय का फैसला लिया गया.
विज्ञप्ति में बताया गया है कि दोनों कंपनियों ने अपने सभी कर्मचारियों से ₹200 की मदद लेकर विजय के परिवार को यह राशि देने का फैसला किया है .
इस मौके पर दोनों कंपनियों के प्रबंध निदेशक गोपाल सिंह ने कहा कि झारखण्ड वीरों की धरती है और यहां काम करने के कारण हमारा दायित्व बनता है कि यहां के वीरों के परिवारों की पूरी मदद की जाए. इसी बात को दृष्टि में रखते हुए विजय के परिवार को यह मदद देने का फैसला किया गया. (इनपुट भाषा)
More Stories