सोमवार को राज्यसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा जम्मू-कश्मीर से धारा 370 खत्म करने की घोषणा होते ही पूरे देश में जश्न का माहौल है.
Trending Photos
पटना : जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के केंद्र सरकार के फैसले के बाद बिहार में भी जश्न का माहौल है. लोग एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर और गुलाल लगाकर बधाई गे रहे हैं. एक तरफ बिहार की सत्तारूढ़ पार्टी जनता दल युनाइटेड (जेडीयू) ने मोदी सरकार के इस फैसले का विरोध किया है वहीं, आम जनता में इसको लेकर जश्न का माहौल देखा जा रहा है.
सोमवार को राज्यसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा जम्मू-कश्मीर से धारा 370 खत्म करने की घोषणा होते ही पूरे देश में जश्न का माहौल है. पटना से सटे बिहटा में भी एनसीसी के युवाओं ने हाथों में तिरंग थामे केंद्र सरकार के इस फैसले को सही ठहराया और भारत माता की जय के नारे के साथ खुशी मनाया.
इस मौके पर युवाओं ने आतिशबाजी भी की. साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ-साथ गृह मंत्री अमित शाह को इस फैसले के लिए बधाई दी. युवाओं का कहना था कि मोदी सरकार अपने फैसलों के लिए जानी जाती है. एक बार फिर इस तरह का फैसला लेकर यह बता दिया गया है कि देश के विकास के लिए कुछ भी कर सकते हैं. उनका कहना था कि अब कश्मीर से कन्याकुमारी तक एक है.
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के विधान पार्षद इंजीनियर सच्चिदानंद ने केंद्र सरकार के इस फैसले को देश हित में बताया है. उन्होंने कहा कि असल में पांच अगस्त को कश्मीर आजाद हुआ है. इसको लेकर देश में जश्न का माहौल है. कश्मीर से धारा 370 हटाया जाना ऐतिहासिक फैसला है. इसके लिए मोदी-शाह की जोड़ी बधाई के पात्र है.
लाइव टीवी देखें-: