बिहार: आपदा में केंद्र से नहीं मिली पूरी मदद, 10 साल में मांगे 72557 करोड़ लेकिन मिले सिर्फ इतने
Advertisement

बिहार: आपदा में केंद्र से नहीं मिली पूरी मदद, 10 साल में मांगे 72557 करोड़ लेकिन मिले सिर्फ इतने

आंकड़े बताते हैं कि 2008 से इस साल तक बिहार सरकार ने केंद्र से बाढ़ और सुखाड़ जैसी आपदाओं को लेकर 72557 करोड़ रुपये की मदद मांगी. लकिन वहीं, सरकार से राज्य को कुल 2998 करोड़ की मदद मिली.

सरकार से राज्य को कुल 2998 करोड़ की मदद मिली.

पटना: केंद्र सरकार की ओर से बिहार को आपदाओं में अपेक्षा के मुताबिक मदद नहीं दी जा रही है. ये पिछले 10 साल के आकड़ों को देखने के बाद साबित हो रहा है. ये आंकड़े बताते हैं कि 2008 से इस साल तक बिहार सरकार ने केंद्र से बाढ़ और सुखाड़ जैसी आपदाओं को लेकर 72557 करोड़ रुपये की मदद मांगी. लकिन वहीं, सरकार से राज्य को कुल 2998 करोड़ की मदद मिली.

2008 में कोसी बाढ़ में बिहार सरकार ने केंद्र से 14808 करोड़ की मदद मांगी थी, लेकिन केंद्र सरकार की ओर से 1000 करोड़ की मदद दी गई. 2009 में सुखाड़ की एवज में 23071 करोड़ की सहायता के लिए राज्य सरकार ने केंद्र को पत्र लिखा था लेकिन केंद्र ने सिर्फ 267 करोड़ की मदद दी थी. इसी तरह 2010 में तूफान और सुखाड़ से हुए नुकसान की मदद के रूप में राज्य सरकार ने 5188 करोड़ की मदद मांगी, लेकिन केंद्र ने सिर्फ 368 करोड़ रुपये दिये.

 

2013 में बिहार सरकार ने 12564 करोड़ रुपये केंद्र से सुखाड़ के नुकसान की भरपाई के लिए मांगे, मगर केंद्र सरकार ने किसी तरह की मदद नहीं की. इसके बाद 2013 और 2015 में बिहार में ओला गिरा. बेमौसम बारिश हुई और चक्रवाती तूफान से काफी नुकसान हुआ, इसके लिए राज्य सरकार की ओर से केंद्रीय मदद के लिए 2471 करोड़ की मदद मांगी, लेकिन केंद्र सरकार ने एक भी पैसा नहीं दिया. 2016 में आई बाढ़ से जो नुकसान हुआ, उसके लिए 4111 करोड़ की मदद की मांग सरकार की ओर से की गई, लेकिन केंद्र की ओर से किसी तरह की मदद नहीं की गयी. 

आपको बता दें कि 2017 में फ्लैश फ्लड आया था, जिसमें बिहार को काफी नुकसान हुआ था. सरकार की ओर से 7636 करोड़ की मदद की गुहार केंद्र सरकार से लगायी गयी, लेकिन केंद्र ने 1363 करोड़ रुपये ही दिए गए. इस साल फिर बिहार में फ्लैश फ्लड आया है, जिससे 13 जिले प्रभावित हुए हैं. सरकार ने इससे हुये नुकसान की भरपाई के लिए केंद्र से 2700 करोड़ की मांग की है, जिसका आंकलन केंद्रीय टीम कर रही है. बिहार को कितने की मदद केंद्र करता है. ये केंद्रीय टीम की रिपोर्ट से तय होगा, लेकिन राजनीतिक दल अपने हिसाब से केंद्रीय मदद को देख रहे हैं. 

भाजपा नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शहनवाज हुसैन का कहना है कि केंद्र बिहार पर विशेष नजर रख रहा है. वहीं, बिहार के आपदा प्रबंधन मंत्री लक्ष्मेश्वर राय को लगता है कि केंद्र बिहार सरकार को विशेष मदद देगा.