बिहारः पथ निर्माण विभाग ने 24 योजनाओं के लिए किया 693 करोड़ रुपये आवंटित
topStories0hindi487302

बिहारः पथ निर्माण विभाग ने 24 योजनाओं के लिए किया 693 करोड़ रुपये आवंटित

केंद्र सरकार ने बिहार की 24 सड़क परियोजनाओं के लिए 693.70 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं. 

बिहारः पथ निर्माण विभाग ने 24 योजनाओं के लिए किया 693 करोड़ रुपये आवंटित

पटनाः बिहार के पथ निर्माण विभाग मंत्री नंदकिशोर यादव ने यहां बुधवार को कहा कि केंद्र सरकार ने बिहार की 24 सड़क परियोजनाओं के लिए 693.70 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं. उन्होंने बताया कि इन योजनाओं के तहत 13 जिले में करीब 347 किलोमीटर लंबी सड़कों का निर्माण होगा. 

मंत्री नंदकिशोर यादव ने दावा करते हुए कहा, "वर्ष 2005 के बाद ऐसा पहली बार हुआ है कि केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की ओर से एक साथ इतनी योजनाओं के लिए एकमुश्त धन का आवंटन किया गया है." 

केन्द्रीय सड़क निधि से कार्यान्वित होने वाली योजनाओं में पटना के अलावा मुजफ्फरपुर, मधुबनी, बेगूसराय, गोपालगंज, गया, रोहतास, नवादा, भभुआ, मुंगेर, बांका, समस्तीपुर और पश्चिम चम्पारण जिले की हैं. 

स्वीकृत योजनाओं के बारे में यादव ने बताया कि पटना जिले की चार योजनाओं के लिए 123.42 करोड़ रुपये, बेगूसराय जिले की तीन योजनाओं के लिए 76.63 करोड़, गया जिले की तीन योजनाओं के लिए 73.56 करोड़, रोहतास जिले की तीन योजनाओं के लिए 122.97 करोड़, समस्तीपुर जिले की तीन योजनाओं के लिए 82.33 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई है. 

इसके साथ ही मुजफ्फरपुर जिले के लिए 27.52 करोड़, मधुबनी के लिए 29.21 करोड़, गोपालगंज के लिए 29.17 करोड़, नवादा जिले के लिए 25.58 करोड़, कैमूर जिले के लिए 26.13 करोड़, मुंगेर के लिए 6 करोड़, बांका जिले के लिए 30.10 करोड़ रुपये और पश्चिम चम्पारण जिले के लिए 22.33 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई है.

यादव ने केन्द्रीय सड़क निधि से राज्य के लिए एकमुश्त इतनी बड़ी संख्या में पथ निर्माण की योजनाओं की स्वीकृति के लिए केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नीतिन गडकरी को धन्यवाद दिया है. 

Trending news