बिहार विधान परिषद के सुगम संचालन को लेकर सभापति ने की बैठक, ये नेता रहे मौजूद
Advertisement

बिहार विधान परिषद के सुगम संचालन को लेकर सभापति ने की बैठक, ये नेता रहे मौजूद

बिहार विधान परिषद् के 24 नवंबर से शुरू हो रहे सत्र के सुगम संचालन के लिए सभापति अवधेश नारायण सिंह ने सर्वदलीय बैठक की. बैठक में संसदीय कार्य मंत्री माननीय विजय कुमार चौधरी, सुशील कुमार मोदी, संजय कुमार झा, रामचन्द्र पूर्वे, देवेशचंद्र ठाकुर, केदारनाथ पांडेय, रीना यादव, संजीव श्याम सिंह, संत

बिहार विधान परिषद के सुगम संचालन को लेकर सभापति ने की बैठक, ये नेता रहे मौजूद.

पटना: बिहार विधान परिषद् के 24 नवंबर से शुरू हो रहे सत्र के सुगम संचालन के लिए सभापति अवधेश नारायण सिंह ने सर्वदलीय बैठक की.

बैठक में संसदीय कार्य मंत्री माननीय विजय कुमार चौधरी, सुशील कुमार मोदी, संजय कुमार झा, रामचन्द्र पूर्वे, देवेशचंद्र ठाकुर, केदारनाथ पांडेय, रीना यादव, संजीव श्याम सिंह, संतोष कुमार सिंह, प्रेमचंद मिश्र एवं आदित्य नारायण पांडेय ने भाग लिया.

बैठक में आगामी सत्र के कुशल, सफल एवं सौहार्दपूर्ण संचालन हेतु उपस्थित सभी दल नेताओं द्वारा कार्यकारी सभापति को सार्थक सहयोग एवं समर्थन देने की बात कही गई.

इसमें बिहार विधान परिषद् के कार्यकारी सचिव विनोद कुमार सहित परिषद के अन्य पदाधिकारियों ने भी भाग लिया. बिहार विधान परिषद का सत्र कल 1 बजे से शुरू होगा. 

बिहार विधानसभा में आज दूसरा दिन है. स्पीकर को लेकर आज चुनावी प्रक्रिया पूरी की जाएगी. महागठबंधन ने भी विधानसभा में अध्यक्ष पद के उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर दी है. विपक्ष की तरफ से अवध बिहारी चौधरी बिहार विधानसभा में अध्यक्ष पद के उम्मीदवार होंगे.

अवध चौधरी को कैंडिडेट बनाए जाने पर आरजेडी नेता भाई बिरेन्द्र ने कहा कि सभी MLA का अंतरात्मा जागेगी. महागठबंधन के स्पीकर कैंडिडेट को वोट करेंगे. संख्या बल का कोई इश्यू नहीं है.