मुंगेरः एके-47 मामले में पुलिस ने 10 आरोपियों के खिलाफ दायर की चार्जशीट
एके-47 मामले में पुलिस ने 10 लोगों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दायर किया है.
Trending Photos
)
मुंगेरः लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण सम्प्पन करवाने को लेकर जिला पुलिस की बड़ी कार्रवाई की है. कुएं से बरामद 12 एके-47 मामले में गिरफ्तार 10 अभियुक्तों के खिलाफ मुंगेर कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की गई है. साथ ही एके-47 मामले के एक अन्य केस में 9 अभियुक्तों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करने की तैयारी की जा रही है.
बता दें कि इस मामले में अब तक 40 अभियुक्तों के खिलाफ मुंगेर पुलिस कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर चुकी है. 28 सितम्बर 2018 में मुफसिल थाना कांड संख्या 352/18 में झारखण्ड के हजारीबाग से गिरफ्तार मो तनवीर आलम के निशानदेही पर मुफसिल थाना क्षेत्र के बरदह गांव में गंगा किनारे बने एक कुएं से 12 एके-47 राइफल की बरामद की गई थी.
वहीं, इस मामले में सदर एएसपी हरि शंकर कुमार ने बताया की मुफसिल कांड संख्या 352/18 जिसमें हजारीबाग के हथियार तस्कर तनवीर आलम की निशानदेही पर मुंगेर पुलिस ने मुफसिल थाना क्षेत्र के बरदह गांव के बहियार में गंगा के किनारे बने कुएं से 12 एके-47 बरामद किया था. जिसमें तनवीर सहित 25 को नामजद अभियुक्त बनाया गया था.
आपको बता दें की जबलपुर सीओडी से निकाले गए लगभग 70 से 80 एके-47 में अब तक मुंगेर पुलिस ने 22 एके-47 और भारी मात्रा में पार्ट्स की बरामदगी की जा चुकी है. वहीं इस मामले में मुंगेर पुलिस द्वारा आठ प्रथामिकी दर्ज की गयी है. जिसमें एक मामले की जांच एनआईए जांच कर रही है. इस मामले में अब तक पुलिस ने तीन दर्जन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. अब एके 47 मामले में एनआईए ने 6 अभियुक्तों के खिलाफ सम्बंधित कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर चुकी है.
10 अभियुक्तों के खिलाफ दायर की गई चार्जशीट
1-तनवीर आलम
2- शमशेर आलम
3- इमरान आलम
4- मो रिजवान
5- मो मंजर उर्फ़ मंजी
6- इरफ़ान आलम
7- गुलफाम
8- सादा रिफत
9- अजमेरी बेगम
10-मो रिजवान खान
More Stories